Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ब्वॉयफ्रेंड ऐंड्रयू नीबोन के साथ शादी की खबर पर बोलीं इलियाना डीक्रूज…

ब्वॉयफ्रेंड ऐंड्रयू नीबोन के साथ शादी की खबर पर बोलीं इलियाना डीक्रूज…

रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा स्टारर 'बर्फी' से बॉलीवुड डेब्यू करने के बाद इलियाना डिक्रूज ने आज बॉलीवुड में एक खास जगह बना ली है. इलियाना डिक्रूज प्रोफेशनली जितना एक्टिव रहती हैं उतना ही अपनी पर्सनल लाइफ पर बात करने से बचती हैं. इलियाना और एंड्रयू नीबोन के रिलेशन के बारे में भी सबको पता है, लेकिन जब उनसे इस रिलेशन के बारे में पूछा जाता है तो वह हमेशा इन बातों को इग्नोर करती हैं.

Advertisement
डी'क्रूज वेडिंग
  • February 7, 2018 12:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. अभिनेत्री इलियाना डी’क्रूज अपने निजी जीवन को निजी रखना पसंद करती हैं. बिजनेस स्टैंडर्ड के एक रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर में इलियाना डी’क्रूज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की थी. उन्होंने कैप्शन भी लिखा था, साल का मेरा पसंदीदा समय क्रिसमस है और फोटो क्रेडिट देते हुए लिखा, फोटो बाय हब्बी (पति). इलियाना डी’क्रूज की नई फिल्म रेड आने वाली हैं. रेड के ट्रेलर लान्च के दौरान इलियाना डी’क्रूज से पूछा गया कि क्या वह ऑस्ट्रेलियाई फोटोग्राफर से शादी कर रही है इस पर इलियाना डी’क्रूज ने कहा मुझे नहीं पता कि इस बात पर क्या टिप्पणी करनी चाहिए. इलियाना डी’क्रूज ने आगे कहा कि मैं अच्छा कर रही हूं पर्सनली और प्रोफेशनली भी. धन्यवाद.
इलियाना डी’क्रूज ने कह मुझे नहीं लगता है कि किसी भी तरह की टिप्पणी करना जरुरी है. मैंने अपना निजी जीवन काफी निजी रखा है मुझे इसके बारे में बहुत ज्यादा बात करना पसंद नहीं है. इलियाना डी’क्रूज एंड्रयू के साथ अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करने में बिल्कुल भी नहीं शर्माती जिसें एंड्रयू खुद से क्लिक करते है.एंड्रयू केनेबोन ने इलियाना डी’क्रूज और उनकी टीम के साथ हैप्पी एंडिंग के दिल्ली प्रीमियर में भी भाग लिया था. 

https://www.instagram.com/p/BdCzeCUDtir/?utm_source=ig_embed

30 वर्षिय इलियाना डी’क्रूज ने अपने रिश्ते को लेकर कभी भी बात करना सही नहीं समझा. पिछले साल इलियाना डी’क्रूज ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उन्हें मीडिया में अपने और एंड्रयू केनेबोन के बारे में बात करना बिल्कुल पसंद नहीं हैं.हम अभिनेताओं को बहुत प्यार मिलता है, लेकिन कभी-कभी बिना किसी कारण हमें बहुत सारी नकारात्मक चीजें भी झेलनी पड़ती हैं.ऐसे में आपके द्वारा की गई टिपण्णी गलत साबित हो जाती है. और इन सब बातों से गुजरना एंड्रयू के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है.वह एक सामान्य व्यक्ति है. उन्हें अपने जीवन की गोपनीयता को बनाये रखने का पूरा हक है.

https://www.instagram.com/p/BRDEQsTjPWj/?utm_source=ig_embed

रेड फिल्म अजय देवगन के साथ इलियाना डी’क्रूज की दूसरी फिल्म हैं इससे पहले दोनों एक साथ बादशाहों में नजर आये थे. रेड की रिलीज डेट फिल्हाल 16 मार्च बतायी जा रही है.

Raid Trailer: अजय देवगन और इलियाना डीक्रूज की फिल्म रेड  के ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज, एक्शन के साथ गजब के डायलॉग

अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज की फिल्म रेड का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज, दिखा अजय देवगन का जबरदस्त और दमदार लुक

Tags

Advertisement