• होम
  • मनोरंजन
  • IIFA 2022: अबू धाबी में होगा मेगा अवॉर्ड सेरेमनी, सलमान खान करेंगे IIFA 2022 होस्ट

IIFA 2022: अबू धाबी में होगा मेगा अवॉर्ड सेरेमनी, सलमान खान करेंगे IIFA 2022 होस्ट

महाराष्ट्र. IIFA2022 in Dubai इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी (IIFA) ने आज मंगलवार को IIFA 2022 को लेकर घोषणा की. आइफा 2022 अवार्ड समारोह इस बार अबु धाबी के यास आइलैंड में आयोजित किया जाएगा। इस अवार्ड शो में बॉलीवुड के कई बड़े दिग्गज अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले हैं. यह अवार्ड शो 18 और 19 […]

IIFA2022 in Dubai
inkhbar News
  • December 14, 2021 10:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

महाराष्ट्र. IIFA2022 in Dubai इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी (IIFA) ने आज मंगलवार को IIFA 2022 को लेकर घोषणा की. आइफा 2022 अवार्ड समारोह इस बार अबु धाबी के यास आइलैंड में आयोजित किया जाएगा। इस अवार्ड शो में बॉलीवुड के कई बड़े दिग्गज अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले हैं. यह अवार्ड शो 18 और 19 मार्च, 2022 को यास आइलैंड में आयोजित किया जाएगा।

सलमान खान करेंगे अवार्ड शो को होस्ट

इस बार IIFA का अवार्ड बहुत ही दिलचस्प होने वाला है क्योंकि इस बार शो को होस्ट बॉलीवुड के दबंग सलमान खान करने वाले है. वहीँ इसपर सलमान खान का कहना है कि इस बार अवॉर्ड समारोह का ग्रैंड सेलिब्रेशन मेरी पसंदीदा जगह पर हो रहा है.

सलमान खान ने इस घोषणा के बाद कहा कि यह एक बड़ा उत्सव होगा, क्योंकि हम भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष और संयुक्त अरब अमीरात की 50वीं वर्षगांठ-स्वर्ण जयंती समारोह मना रहे हैं. पिछले 21 वर्षों में, IIFA ने न केवल भारतीय सिनेमा को एक अंतरराष्ट्रीय मंच दिया है, बल्कि इसने हमें अपने प्रशंसकों तक ले जाने और विश्व स्तर पर लाखों लोगों को जोड़ने का एक शानदार अवसर प्रदान किया है.

यह भी पढे़:

Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी हिंसा पर SIT का खुलासा, मंत्री के बेटे ने रची थी हत्या की साजिश

Question and Answer of Harnaaz Miss Universe 2021 हर सवाल का वाजिब जवाब देकर मिस यूनिवर्स बनीं हरनाज

 

Tags