नई दिल्ली, हिंदी सिनेमा जगत के बहुप्रतीक्षित अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड समारोह के 22वें समारोह को स्थगित कर दिया गया है. बता दें, ये अवॉर्ड समारोह अबू धाबी में आयोजित होने वाला था लेकिन इसी बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान का निधन हो गया। UAE […]
नई दिल्ली, हिंदी सिनेमा जगत के बहुप्रतीक्षित अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड समारोह के 22वें समारोह को स्थगित कर दिया गया है. बता दें, ये अवॉर्ड समारोह अबू धाबी में आयोजित होने वाला था लेकिन इसी बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान का निधन हो गया।
आइफा अवॉर्ड समारोह 2022 अब स्थगित कर दिया गया है. इसके पीछे का कारण दुखद है. संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान का निधन हो गया है. आइफा के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस खबर पर शोक व्यक्त करते हुए यह जानकारी साझा की गई है. इससे पहले यह समारोह मार्च में होना था लेकिन कोरोना प्रोटोकॉल्स के कारण भी इसकी तारीखों में बदलाव किये गए थे.
With the sad news of His Highness Sheikh Khalifa Bin Zayed Al Nahyan, President of UAE passing away we share our deepest condolences with his family and the people of UAE. May God have mercy on him and grant him eternal peace. pic.twitter.com/tnd5JSBF6m
— IIFA (@IIFA) May 14, 2022
आइफा अवॉर्ड्स समारोह अब 20 और 21 मई को नहीं बल्कि 14, 15 और 16 जुलाई को होगा. इस बार भी आयोजन अबू धाबी में ही रखा जाएगा. IIFA की ओर से राष्ट्रपति के निधन पर जो ट्वीट किया गया है उसमें लिखा गया है, ‘संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति महामहिम शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर दुख है। हम उनके परिवार और संयुक्त अरब अमीरात के लोगों के साथ गहरी संवेदना साझा करते हैं। भगवान उन्हें शांति प्रदान करे।’
बीते शुक्रवार को यूएई यानि संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति का निधन हो गया. राष्ट्रपति शेख खलीफा ने 73 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा. उनके निधन को लेकर दुनिया भर के लोगों ने शोक व्यक्त किया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. उनके निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए यूएई में 40 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है.
नरेला: प्लास्टिक फैक्ट्री आग बुझाने का काम जारी, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद
Horrific Road accident in Bahraich कारों की भिड़ंत में तीन की मौत,दो गंभीर