Advertisement

आईफा 2022 : ड्रीमी वाइट ऑउटफिट में दिखाई दीं दिव्या और अनन्या

नई दिल्ली, आईफा के दूसरे दिन भी बॉलीवुड के कई स्टार्स ने अपना जादू बिखेरा. जहां ग्रीन कारपेट की शोभा बढ़ाने एक बार फिर अनन्या पांडे अपने ड्रीमी लुक में नज़र आईं. उनके साथ इस बार दिव्या कुमार खोसला भी काफी प्यारे गाउन में नज़र आईं. हालांकि दोनों ने काफी अलग-अलग ऑउटफिट पहने थे लेकिन […]

Advertisement
आईफा 2022 : ड्रीमी वाइट ऑउटफिट में दिखाई दीं दिव्या और अनन्या
  • June 4, 2022 10:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, आईफा के दूसरे दिन भी बॉलीवुड के कई स्टार्स ने अपना जादू बिखेरा. जहां ग्रीन कारपेट की शोभा बढ़ाने एक बार फिर अनन्या पांडे अपने ड्रीमी लुक में नज़र आईं. उनके साथ इस बार दिव्या कुमार खोसला भी काफी प्यारे गाउन में नज़र आईं. हालांकि दोनों ने काफी अलग-अलग ऑउटफिट पहने थे लेकिन दोनों ही ग्रीन कारपेट पर एक जैसा लुक देते नज़र आये.

अनन्या ने ढाया साड़ी में कहर

अनन्या पांडे ने इस दौरान ग्रीन कारपेट के लिए मनीष मल्होत्रा की साड़ी पहनी. उनका यह लुक काफी स्पार्की और सिंपल का बैलेंस नज़र आया. अभिनेत्री ने इस दौरान सिम्पली साड़ी को कैरी किया. इस साड़ी के साथ उन्होंने कोई ज्वैलरी नहीं पहनी सिर्फ उन्होंने स्पार्की और छोटे इयरिंग्स के साथ अपनी साड़ी को पेअर किया. अनन्या के इस लुक ने सभी पैपराजी का ध्यान खींचा. अनन्या ने इस दौरान अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल के साथ खुला रखा जिसमें वह काफी गॉर्जियस नज़र आईं.

दिव्या कुमार खोसला

दिव्या ने भी अपने इस लुक को किसी ड्रीम गर्ल से मिलता जुलता डिज़ाइन किया. उन्होंने माइकल सिन्को का गाउन पहना. उनके इस ऑउटफिट में ड्रामेटिक रूफल ट्रेल को जगह मिली जिसने सारी गैमलाइट ली. स्पार्कल हील्स के साथ उन्होंने इस ऑउटफिट को कॉम्पलिमेंट किया. इस दौरान दिव्या ने अपने लुक को और ड्रीमी बनाने के लिए इसमें ज्वैलरी का तड़का ऐड किया. उन्होंने कानों और गले को सिंपल प्लस आइकोनिक ज्वैलरी से सजाया.

बता दें, इस साल का आईफा कई मायनों में ख़ास है. जहां आईफा अवॉर्ड्स का आयोजन कोरोना काल के बाद पहली बार हो रहा है. वहीं इस साल इसे सलमान खान, रितेश देशमुख और मनीष पॉल होस्ट करने जा रहे हैं. ये जोड़ी पहले कभी एक साथ स्क्रीन पर नहीं देखी गई है. इस साल फंक्शन में कई नए और धमाकेदार चेहरों के परफॉरमेंस भी देखने को मिले हैं. बता दें कोरोना काल के दौरान भी बॉलीवुड में कई डेब्यू किये गए हैं जो इस साल आईफा के समारोह में पहली बार शिरकत करने वाले हैं. जहां कई पुराने चेहरे भी प्रदर्शन करेंगे. ख़बरों के अनुसार, शाहिद कपूर, टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे, कार्तिक आर्यन और नोरा फतेही समेत कई सेलेब्स प्रदर्शन करने वाले हैं.

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement