Advertisement

IIFA Awards 2023 : सलमान खान ने विक्की कौशल को किया इग्नोर, बॉडीगॉर्ड ने दिया धक्का! वायरल वीडियो

IIFA Awards 2023 नई दिल्ली : सलमान खान और विक्की कौशल का एक वीडियो सुर्ख़ियों में बनी हुई है , जिसमे सलमान खान विक्की कौशल को इग्नोर करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद फैंस को भाईजान का ये बर्ताव बिल्कुल पसंद नहीं आया है. वहीं फैंस सलमान खान के बॉडीगॉर्ड को भी तमीज […]

Advertisement
IIFA Awards 2023 : सलमान खान ने विक्की कौशल को किया इग्नोर, बॉडीगॉर्ड ने दिया धक्का! वायरल वीडियो
  • May 26, 2023 5:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

IIFA Awards 2023

नई दिल्ली : सलमान खान और विक्की कौशल का एक वीडियो सुर्ख़ियों में बनी हुई है , जिसमे सलमान खान विक्की कौशल को इग्नोर करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद फैंस को भाईजान का ये बर्ताव बिल्कुल पसंद नहीं आया है. वहीं फैंस सलमान खान के बॉडीगॉर्ड को भी तमीज सीखने के लिए सलाह दे रहे है.

सलमान ने विक्की कौशल को इग्नोर किया

सलमान खान बॉलीवुड के सबसे चर्चित कलाकार हैं. भाईजान के फैंस सिर्फ भारत में ही नहीं देशभर में उनके चाहने वाले है। सलमान खान का ऐसा स्टारडम है कि बड़े बड़े सितारे उनके फीके लगते हैं। एक्टर इन दिनों IIFA 2023 के लिए अबू धाबी गए हुए हैं। ‘टाइगर’ के साथ IIFA 2023 के लिए राजकुमार, अभिषेक बच्चन, विक्की कौशल और फराह खान भी पहुंची हुई हैं।

हाल ही में एक वीडियो अबू धाबी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर फैंस काफी भड़के हुए हैं. दरअसल वायरल हो रहे वीडियो को देखकर लोग कह रहे है कि सलमान खान ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ़ के पति को न सिर्फ इग्नोर किया बल्कि उनके बॉडीगार्ड ने उन्हें धक्का भी दिया। वीडियो देखने के बाद फैंस को सलमान का ये रवैया बिल्कुल पसंद नहीं आया और इसके बाद बॉडीगॉर्ड को भी तमीज सीखने के लिए कह रहे हैं।

बॉडीगार्ड ने दिया धक्का

जो वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, उसमें विक्की अपने फैन के साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं। लेकिन इसी समय सलमान अपने बॉडीगार्ड्स का साथ आते हुए दिखाई दिए. इसके बाद जैसे ही सलमान पास आते हुए दिखे वैसे ही बॉडीगार्ड्स आस पास के सभी लोगों को दूर कर रहे हैं. इसी दौरान भाईजान का बॉडीगार्ड विक्की कौशल को धक्का देते नजर आया.

इसके बाद विक्की सलमान से हाथ मिलाने के लिए आगे हाथ बढ़ाते हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विक्की सलमान से कुछ कहने की भी कोशिश करते हैं, लेकिन सलमान उनकी बातों को अधूरा छोड़कर आगे बढ़ जाते हैं. जब वीडियो सामने आई तब लोग कहने लगे कि सलमान का यह बर्ताव बिल्कुल अच्छा नहीं हैं.

फैंस सलमान पर भड़के

वीडियो देखकर फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.फैंस ने कहा कि विक्की कौशल भी स्टार हैं, तो सलमान खान के बॉडीगार्ड्स ने उनके साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया. एक फैन ने लिखा, ‘ये विक्की कौशल है तो उसे साइड क्यों किया, दोनों स्टार एक-दूसरे से आराम से मिल सकते थे.’ दूसरे यूजर ने लिखा- ‘दोनों गुस्से में नजर आए. विक्की कुछ कह रहे थे, उसके जवाब में सलमान ने इग्नोर किया’. अन्य ने लिखा- ‘सलमान ने विक्की को इतना एटीट्यूड किस बात का दिखाया, जो अच्छा नहीं लगा.’

यह भी पढ़े : 

Zara Hatke Zara Bachke : ऑटो से घर पहुंची सारा अली खान, फैंस ने कहा- ड्राइवर को नींद नहीं आएगी

शाहरुख़ खान ने पूरी की कैंसर पीड़ित की इच्छा, मिलने का किया वादा

Advertisement