नई दिल्ली, IIFA Awards 2022 आइफा अवार्ड्स 2022 का 22वे संस्करण की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज सुबह मुंबई में हुई. इस दौरान बॉलीवुड के दबंग, सलमान खान गोल्डन स्क्रीन के कई सितारे पहुंचे.
हर साल बॉलीवुड में होने वाला आइफा अवॉर्ड फंक्शन कई नए कॉन्ट्रोवर्सीज, सम्मान और बॉलीवुड के चेहरों की पहचान बनकर आता है. इस साल इसकी होस्टिंग बॉलीवुड के मोस्ट वांटेड भाई सलमान खान के नाम की गयी है. जहां मुंबई में हुई आइफा की इस प्रेस वार्ता में सलमान के साथ और भी स्टार्स नज़र आये.
सलमान खान के साथ मुंबई में आइफा अवार्ड्स वीकेंड पर वरुण धवन, मनीष पौल और अनन्या पांडे भी नज़र आयीं. बॉलीवुड के इन चेहरों के अलावा भी यहां आइफा से जुड़े सभी कर्ताधर्ता मौजूद रहे. जिसमें DCT अबू धाबी के रणनीतिक मामलों के कार्यकारी निदेशक – महामहिम, सईद अल फ़ज़ारी और मिरल, अबू के सीईओ धाबी- मोहम्मद अब्दुल्ला अल ज़ाबी का नाम शुमार है.
इस दौरान सलमान को देख ऐसा लगा की मानों उन्होंने 21 मई 2022 में होने वाले आइफा अवार्ड फंक्शन की तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं. अभिनेता इस बीच ब्लैक कलर के कोट में नज़र आये. उन्होंने इसे डार्क ब्लू कलर की शर्ट के साथ कैरी किया.
इस दौरान स्टार किध अनन्या का लुक भी देखने वाला रहा. जहाँ उन्हने शॉर्ट्स के साथ ग्रीन फॉर्मल कद को कैरी किया. उनपर ये कद बेहद खूबसूरत लग रहा था. जिसे उन्होंने ब्लैक हील्स के साथ कॉम्पलिमेंट किया.
इस दौरान अभिनेता वरुण धवन का भी लुक काफी हटके दिखा. उन्होंने सफ़ेद रंग का कोट कैरी किया. जहां वरुण अपने कम्फर्ट लेवल को दिखाते हुए अपने स्नीकर्स में ही नज़र आये.
बता दें की आइफा अवार्ड्स का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी में इस साल मई 21 को होने जा रहा है. इस दौरान बॉलीवुड की कई फिल्मों को इस अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया जाएगा और बेस्ट फिल्म को ये खिताब मिलेगा.
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…
रिलायंस जियो ने 2025 की शुरुआत से पहले "न्यू ईयर वेलकम प्लान" लॉन्च किया है।…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महिलाओं में यौन इच्छा कम होने के पीछे कई शारीरिक और मानसिक कारण हो सकते…