नई दिल्ली, आइफा अवार्ड्स का पूरे हिंदी सिनेमा जगत को इंतज़ार रहता है. बॉलीवुड के कई कलाकार इस सम्मान को पाने की ललक में आगे आना चाहते हैं. इस साल आइफा का ताज किन कलाकारों के सर पर सजेगा इसपर सभी की नज़र टिकी हुई है. आइफा 2022 में चमकते कुछ नामों के बारे में आइये आपको बताते हैं.
भारतीय सिनेमा जगत में सबसे बड़ा उत्सव माना जाने वाले आइफा अवार्ड्स का काउंटडाउन लगभग शुरू हो चुकी है. जहां अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) द्वारा 20 और 21 मई, 2022 को यश द्वीप अबू धाबी में आयोजित किया जा रहा है. बता दे, ये आइफा का 22वां संस्करण है. जहां अब आइफा ने फिल्मों के तकनीकी पुरस्कारों जिसमें सिनेमैटोग्राफी, स्क्रीनप्ले, डायलॉग, एडिटिंग, कोरियोग्राफी, साउंड डिजाइन, साउंड मिक्सिंग, बैकग्राउंड स्कोर और स्पेशल इफेक्ट्स (विजुअल) समेत नौ श्रेणियां शामिल है, की घोषणा भी लगभग कर दी है. वो नाम कौन से हैं? आइये आपको बताते हैं.
विक्की कौशल और बनिता संधु की सरदार उधम ने तकनीकी श्रेणी में कुल 3 सम्मान अपने नाम किये हैं. जहां छायांकन (Cinematography) का सामान अविक मुखोपाध्याय के नाम रहा. संपादन (Editing) के लिए चंद्रशेखर प्रजापति को सामान से नवाज़ा गया. स्पेशल इफेक्ट्स (Visuals) को लेकर एनवाई वीएफएक्स वाला, एडिट एफएक्स स्टूडियोज, मेन रोड पोस्ट सबसे आगे रहे.
दूसरी फिल्म सारा अली खान, साउथ सुपर स्टार धानुष और अक्षय जैसे बड़े सितारों वाली अतरंगी रे रही, जिसने सबसे अधिक अवार्ड तकनीकी श्रेणी में अपने नाम किये. फिल्म को ‘चाका चक’ गाने के लिए बेस्ट कोरियोग्राफी का अवार्ड मिला. जो फिल्म जगत के जाने-माने कोरियोग्राफर विजय गांगुली ने अपने नाम किया. वहीं दूसरा सम्मान
बैकग्राउंड स्कोर के लिए म्यूजिक इंडस्ट्री के किंग कहे जाने वाले ए. आर. रहमान को मिला.
शेरशाह सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी वाली सुपर हिट फिल्म को 1 पुरस्कार से नवाज़ा गया. फिल्म के पटकथा (Script) लेखक संदीप श्रीवास्तव ने ये सम्मान अपने नाम किया. तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ के नाम भी 1 पुरस्कार आया. फिल्म के संवाद के लिए अनुभव सिन्हा, मृण्मयी लागू को सम्मानित किया गया है.
अजय देवगन की फिल्म तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर को ध्वनि डिजाइन (Sound Effects) के लिए सम्मान मिला है. जहां लोचन कानविन्दे को ये अवार्ड मिला. इसके अलावा रणवीर सिंह की फिल्म 83 भी अपनी साउंड मिक्सिंग के लिए सम्मानित हुई. जिसमें अजय कुमार पी.बी., माणिक बत्रा ने ये अवार्ड लिया.
गोरखनाथ मंदिर ने अन्य धार्मिक स्थलों के लिए पेश की मिसाल, कम की लाउडस्पीकर की आवाज
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…