Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • IIFA Awards 2018 Bangkok: सलमान, शाहरुख, आमिर, अक्षय समेत टॉप बाॅलीवुड एक्टर नहीं पहुंचे बैंकॉक आईफा 2018

IIFA Awards 2018 Bangkok: सलमान, शाहरुख, आमिर, अक्षय समेत टॉप बाॅलीवुड एक्टर नहीं पहुंचे बैंकॉक आईफा 2018

IIFA Awards 2018 Bangkok: आईफा अवार्ड 2018 का आगाज बैंकॉक में हो चुका हैं ऐसे में बॉलीवुड के कई स्चार बढ चढ कर आईफा में हिस्सा ले रहे हैं. जहां वरुण धवन, अर्जुन कपूर बॉबी देओल, अनिल कपूर करण जौहर, आयुषमान खुरान आईफा में पहुंच चुके हैं. ऐसे में खबरें सामने आ रही हैं कि बॉलीवुड स्टार, सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान आईफा में नहीं पहुचेंगे साथ ही शाहिद कपूर और ऋतिक रौशन के भी ना जाने की खबरे सामने आ रही है.

Advertisement
salman-aamir-shahrukh-khan-not-enter-iifa-award-2018
  • June 23, 2018 12:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आईफा अवॉर्ड 2018 का आगाज हो चुका है. आज आईफा अवार्ड का दूसरा दिन है. ऐसे में बॉलीवुड के कई स्टार आईफा अवार्ड में पहुंच चुके हैं. इस बात में कोई भी दो राय नहीं है कि इस दौरान एक-एक कलाकार ने अपनी मौजूदगी से इस इवेंट में चार चांद लगा दिए. बता दें कि इस बार 19 वें आईफा अवॉर्ड का आयोजन थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक में किया गया है. ये दूसरी दफा है कि यहां पर बॉलीवुड के इस फेमस शो का आयोजन हो रहा है.

इससे पहले लगभग दस साल पहले साल 2008 में भी इसी जगह पर इस अवॉर्ड शो में बॉलीवुड कलाकारों ने चार चांद लगाए थे. इस बार आईफा में बॉलीवुड के तीनों खान के ना पहुंचने की खबरें सामने आ रही है. सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान के ना जाने खबरे सामने आई हैं. इन तीनों खान के अलावा ऋतिक रौशन और शाहिद कपूर भी आईफा में नहीं पहुंच पाएंगें.

बता दें कि, शाहिद कपूर इस बार आईफा में प्रपॉर्म करने वाले थे लेकिन उनकी बैक में चोट लग गई है जिसके चलते शाहिद आईफा में शिरकत नहीं कर पाएंगे. खबरों की माने तो शाहिद ने आईफा के लिए रिहर्स करना शुरू कर दिया था. मुश्किल स्टेप को करने की कोशिश में शाहिद की पीठ में लचक आ गई और डॉक्टर्स ने उन्हें रेस्ट करने की सलाह दी है. जिसके चलते उन्होंने आईफा में जाना कैंसल करना पड़ा.

ये तो हम सब जानते हैं कि आमिर खान कभी किसी अवॉर्ड फंक्शन में नहीं जाते. लेकिन इस बार शाहरुख खान भी आईफा में नही जा रहे. शाहरुख खान इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म जीरो की शूटिंग में बिजी हैं जिसके चलते वह आईफा में शिरकत नहीं कर पाएंगे. वही सलमान खान दबंग रिलोडिड टूर पर गए हैं जिसके चलते वह आईफा नहीं जा पाए. गौरतलब है कि, वरुण धवन, अर्जुन कपूर बॉबी देओल, अनिल कपूर करण जौहर, आयुषमान खुरान सहित कई स्टार आईफा में पहुंच चुके हैं.

IIFA 2018 Film Awards: बैंकॉक में आइफा 2018 के लिए ये सारे बॉलीवुड सितारे पहुंचे थाइलैंड, स्टेज पर होगा फिल्मी धमाल

IIFA 2018: सितारों से जगमगाती अवॉर्ड सेरेमनी का आज से होगा आगाज, जाने कब, कहां और कौन करेगा परफॉर्म

https://youtu.be/9dUIhS6GMlM

https://youtu.be/iiu8VZHf0-E

https://youtu.be/UmKWjNaRfng

Tags

Advertisement