नई दिल्ली, आइफा फिल्म फेस्टिवल 2022 के लिए कई स्टार्स रवाना हो चुके हैं. वहीं दूसरी ओर सलमान खान, टाइगर श्रॉफ, सारा अली खान समेत कई बॉलीवुड स्टार्स आइफा समारोह में शरीक होने के लिए आबूधाबी के यस आइलैंड पहुँच चुके हैं. स्टार्स के यस आइलैंड पहुंचे की तस्वीरें भी अब सामने आ गई हैं.
आइफा अवार्ड 2022 में अपना रंग जमाने बॉलीवुड के कई स्टार्स टुकड़ियों में पहुँच चुके हैं. जहां सलमान खान, अनन्या पांडे, सारा अली खान, टाइगर श्रॉफ और रितेश देशमुख जैसे तमाम सितारों को यस एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. कार्यक्रम के आयोजन से पहले ही बी टाउन की कई सितारों की भीड़ देखने को मिल रही है. बता दें, अवॉर्ड शो को शुरू होने में महज दो दिन ही है. कार्यक्रम के आयोजन स्थल पर लगातार जो सितारें परफॉर्म करने वाले हैं वह पहले से ही अभ्यास की दृष्टि से पहुँच चुके हैं. बता दें, इस साल कार्यक्रम की मेज़बानी सलमान खान करने जा रहे हैं. वहीं कई बड़े कलाकार इस दौरान परफॉर्म भी करेंगे.
इसी बीच अगर किसी अभिनेता का सबसे ज़्यादा इंतजार किया जा रहा है वह हैं कार्तिक आर्यन. बता दें, इस साल हिंदी सिनेमा में कार्तिक ने नया नाम बना लिया है. जहां कश्मीर फाइल्स के बाद उनकी फिल्म भूलभुलैया 2 ने काफी अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया.
बता दें, अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार का आयोजन पहले 20 मई को होने वाला था लेकिन अब इवेंट का आयोजन 2-4 जून को यस आइलैंड अबू धाबी में होगा. दरअसल सऊदी अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन के कारण देश में कुल 40 दिनों के राष्ट्रीय अवकाश की घोषणा की गई थी. बता दें, इस बार आइफा का आयोजन सऊदी अरब अमीरात में यास बे की वाटरफ्रंट और खूबसूरत लोकेशन पर होगा.
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 73 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उन्होंने सोमवार…
मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल में बिजली गिरने के साथ…
अतुल सुभाष के पिता ने रविवार को अपने बेटे को "परेशान" करने वालों के लिए…
गुजरात के सूरत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 32…
पहली पारी में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर एक बार फिर ढह गया है. गाबा…