नई दिल्ली , रेड कारपेट के बाद अब आईफा के ग्रीन कारपेट से अभिनेत्रियों के एक से बढ़कर एक खूबसूरत लुक सामने आ रहे है. जहां इस बार अपने ग्लैम स्टाइल से सारी लाइमलाइट चुराते हुए बॉलीवुड की दिलबर गर्ल नोरा फतेही को भी देखा गया.
नोरा फतेही जो न सर्फ बी टाउन बल्कि पूरी दुनिया में अपने फैशन और डांस के लिए जानी जाती हैं. अभिनेत्री आईफा पर सारी लाइमलाइट न चुराती तो बात कैसे बनती. आईफा 2022 के ग्रीन कारपेट पर नोरा खूबसूरत ब्लू गाउन में दिखीं. उन्होंने इस स्लीवलेस ब्लू गाउन को स्पार्कल टच दिया. डीप नैक और बॉडी फिट गाउन उनकी खूबसूरती और फिगर को बखूबी प्रेजेंट कर रहा था.
बता दें नोरा का यह गाउन साइड में थाई-हाई स्लिट और प्लंजिंग नेकलाइन के साथ स्लिंकी है. आउटफिट के साथ अभिनेत्री ने क्लासिक स्पार्कल आई मेकअप और होंठों पर रेड लिपस्टिक लगाई थी. अबू धाबी में नोरा के इस स्टाइल ने सभी का ध्यान खींचा है. वैसे तो अभिनेत्री की खूबसूरती तो हमेशा से चर्चा में रहती है पर आईफा में वह किसी बार्बी से कम नज़र नहीं आ रहीं थीं.
इस इवेंट की कई वीडियो और स्टार्स की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. अवार्ड्स की बात करें तो इस साल बेस्ट एक्टर के विक्की कौशल को सम्मानित किया गया. बेस्ट एक्ट्रेस के लिए कृति सेनन को अवॉर्ड दिया गया. आइए आपको बताते हैं आईफा 2022 में किसको मिला कौन सा अवॉर्ड.
विनर्स की लिस्ट-
बेस्ट फिल्म के लिए – शेरशाह
बेस्ट डायरेक्टर – विष्णु वर्धन को शेरशाह के लिए.
बेस्ट एक्टर (लीडिंग रोल)- विक्की कौशल को सरदार उधम के लिए. –
बेस्ट एक्ट्रेस (लीडिंग रोल)- कृति सेनन को मिमी के लिए.
बेस्ट एक्टर (सपोर्टिंग रोल) – पंकज त्रिपाठी को लुडो के लिए.
बेस्ट एक्ट्रेस (सपोर्टिंग रोल)- साईं ताम्हनकर को मिमी के लिए.
बेस्ट डेब्यू (मेल) – अहान शेट्टी, तड़प
बेस्ट डेब्यू (फीमेल)- शरवरी वाघ, बंटी और बबली 2
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल)- जुबिन नौटियाल, रातां लम्बियां, शेरशाह
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल)- असीस कौर, रातां लम्बियां, शेरशाह
बेस्ट लिरिक्स- कौसर मुनीर को फिल्म 83 के गाने लहरा दो के लिए.
बेस्ट ऑरिजनल स्टोरी- अनुराग बसु, लुडो
बेस्ट स्टोरी अडेप्टेड – कबीर खान, संजय पूरण सिंह को 83 के लिए
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर अवॉर्ड में टाई रहा. ये अवॉर्ड अतरंगी रे के लिए ए आर रहमान और शेरशाह के लिए तनिष्क बागची, जसलीन रॉयल, जावेद-मोहसिन, Vikram Montrose, बी प्राक, जानी को मिला.
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…
हापुड़ में पिटबुल कुत्ते से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 73 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उन्होंने सोमवार…
मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल में बिजली गिरने के साथ…
अतुल सुभाष के पिता ने रविवार को अपने बेटे को "परेशान" करने वालों के लिए…