नई दिल्ली, आईफा अवॉर्ड का अब आगाज़ हो चुका है हमेशा की तरह कई फिल्मी सितारों का खूबसूरत लुक यहां देखने को मिल रहा है. इस बार भी सलमान खान मीडिया की लाइमलाइट में रहे लेकिन कुछ अभिनेत्रियों ने इस बार सभी का ध्यान खींचा. आइये आपको दिखाते हैं आखिर किस बॉलीवुड हसीना का रहा सबसे ज़्यादा बोलबाला.
आईफा रॉक्स इवेंट में जैकलीन फर्नांडीज ने अपना जलवा दिखा ही दिया. इवेंट में अभिनेत्री ने ऑफ शोल्डर गाउन पहना जो सिल्वर और गोल्डन का खूबसूरत कॉम्बो था. अभिनेत्री इस कट आउट थाई-हाई स्लिट गाउन में सारी लाइमलाइट अपनी ओर खींचती नज़र आईं हालांकि जैकलीन ने अपना लुक सिंपल रखा।
हर बार की तरह इस बार भी अनन्या ने अपने लुक में कोई कमी नही आने दी. वह बेहद सिंपल और एलिगेंट लुक में दिखाई दीं. इस बार उन्होंने लाइट ब्लू कलर का गाउन पहना, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग इयररिंग पेयर किए। इसके साथ चंकी की प्रिंसेस अनन्या ने हाथ में गोल्ड की रिंग भी कैरी की.
हमेशा अपने सिंपल लुक से कहर ढाने वाली सारा ने इस बार सबको चौका दिया. उनका ब्लैक गाउन लुक अब काफी वायरल हो रहा है. सारा ने अपनी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं। इस बार सैफ की प्रिंसेस ने मल्टीपल लेयर वाला ऑफ शोल्डर गाउन पहना है, जिसमें वह काफी सुंदर लग रही हैं।
बता दें, इस साल का आईफा कई मायनों में ख़ास है. जहां आईफा अवॉर्ड्स का आयोजन कोरोना काल के बाद पहली बार हो रहा है. वहीं इस साल इसे सलमान खान, रितेश देशमुख और मनीष पॉल होस्ट करने जा रहे हैं. ये जोड़ी पहले कभी एक साथ स्क्रीन पर नहीं देखी गई है. इस साल फंक्शन में कई नए और धमाकेदार चेहरों के परफॉरमेंस भी देखने को मिले हैं. बता दें कोरोना काल के दौरान भी बॉलीवुड में कई डेब्यू किये गए हैं जो इस साल आईफा के समारोह में पहली बार शिरकत करने वाले हैं. जहां कई पुराने चेहरे भी प्रदर्शन करेंगे. ख़बरों के अनुसार, शाहिद कपूर, टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे, कार्तिक आर्यन और नोरा फतेही समेत कई सेलेब्स प्रदर्शन करने वाले हैं.
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में 13 साल की…
गाबा टेस्ट के तीसरे दिन बारिश के कारण करीब आठ बार खेल रोका गया. बारिश…
नई दिल्ली: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के आसपास पेड़-पौधों का सही स्थान पर होना…
इंस्टाग्राम पर सिर्फ रील्स स्क्रॉल करने से समय जरूर बीतता है, लेकिन कमाई नहीं होती।…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बुर्का पहने कुछ मुस्लिम युवतियों को…
स्वस्थ रहना हर व्यक्ति की प्राथमिकता होनी चाहिए। आज के समय में तनाव, खराब जीवनशैली…