Advertisement

आईफा 2022 : इन अभिनेत्रियों ने चुराई सारी लाइमलाइट, स्टार किड्स का चला जलवा

नई दिल्ली, आईफा अवॉर्ड का अब आगाज़ हो चुका है हमेशा की तरह कई फिल्मी सितारों का खूबसूरत लुक यहां देखने को मिल रहा है. इस बार भी सलमान खान मीडिया की लाइमलाइट में रहे लेकिन कुछ अभिनेत्रियों ने इस बार सभी का ध्यान खींचा. आइये आपको दिखाते हैं आखिर किस बॉलीवुड हसीना का रहा […]

Advertisement
आईफा 2022 : इन अभिनेत्रियों ने चुराई सारी लाइमलाइट, स्टार किड्स का चला जलवा
  • June 4, 2022 6:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, आईफा अवॉर्ड का अब आगाज़ हो चुका है हमेशा की तरह कई फिल्मी सितारों का खूबसूरत लुक यहां देखने को मिल रहा है. इस बार भी सलमान खान मीडिया की लाइमलाइट में रहे लेकिन कुछ अभिनेत्रियों ने इस बार सभी का ध्यान खींचा. आइये आपको दिखाते हैं आखिर किस बॉलीवुड हसीना का रहा सबसे ज़्यादा बोलबाला.

जैकलीन फर्नांडीज

आईफा रॉक्स इवेंट में जैकलीन फर्नांडीज ने अपना जलवा दिखा ही दिया. इवेंट में अभिनेत्री ने ऑफ शोल्डर गाउन पहना जो सिल्वर और गोल्डन का खूबसूरत कॉम्बो था. अभिनेत्री इस कट आउट थाई-हाई स्लिट गाउन में सारी लाइमलाइट अपनी ओर खींचती नज़र आईं हालांकि जैकलीन ने अपना लुक सिंपल रखा।

अनन्या पांडे

हर बार की तरह इस बार भी अनन्या ने अपने लुक में कोई कमी नही आने दी. वह बेहद सिंपल और एलिगेंट लुक में दिखाई दीं. इस बार उन्होंने लाइट ब्लू कलर का गाउन पहना, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग इयररिंग पेयर किए। इसके साथ चंकी की प्रिंसेस अनन्या ने हाथ में गोल्ड की रिंग भी कैरी की.

सारा अली खान

हमेशा अपने सिंपल लुक से कहर ढाने वाली सारा ने इस बार सबको चौका दिया. उनका ब्लैक गाउन लुक अब काफी वायरल हो रहा है. सारा ने अपनी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं। इस बार सैफ की प्रिंसेस ने मल्टीपल लेयर वाला ऑफ शोल्डर गाउन पहना है, जिसमें वह काफी सुंदर लग रही हैं।

बता दें, इस साल का आईफा कई मायनों में ख़ास है. जहां आईफा अवॉर्ड्स का आयोजन कोरोना काल के बाद पहली बार हो रहा है. वहीं इस साल इसे सलमान खान, रितेश देशमुख और मनीष पॉल होस्ट करने जा रहे हैं. ये जोड़ी पहले कभी एक साथ स्क्रीन पर नहीं देखी गई है. इस साल फंक्शन में कई नए और धमाकेदार चेहरों के परफॉरमेंस भी देखने को मिले हैं. बता दें कोरोना काल के दौरान भी बॉलीवुड में कई डेब्यू किये गए हैं जो इस साल आईफा के समारोह में पहली बार शिरकत करने वाले हैं. जहां कई पुराने चेहरे भी प्रदर्शन करेंगे. ख़बरों के अनुसार, शाहिद कपूर, टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे, कार्तिक आर्यन और नोरा फतेही समेत कई सेलेब्स प्रदर्शन करने वाले हैं.

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement