आईफा 2022 : डेट्स से लेकर नॉमिनेशन और परफॉर्मेंस भी, ऐसे देख सकते हैं अवॉर्ड शो

नई दिल्ली, दो साल बाद होने जा रहे आईफा को लेकर आप भी उत्साहित होंगे. इंटरनेशनल इंडियन फ़िल्म अकादमी अवॉर्ड्स की शुरुआत हो चुकी है. जहां आप भी ये जानने के लिए उतावले होंगे कि आखिर कौन होगा इस साल का विजेता और किस फिल्म को मिलेगा ये सुनेहरा अवॉर्ड. तो ये भी जान लें […]

Advertisement
आईफा 2022 : डेट्स से लेकर नॉमिनेशन और परफॉर्मेंस भी, ऐसे देख सकते हैं अवॉर्ड शो

Riya Kumari

  • June 4, 2022 7:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, दो साल बाद होने जा रहे आईफा को लेकर आप भी उत्साहित होंगे. इंटरनेशनल इंडियन फ़िल्म अकादमी अवॉर्ड्स की शुरुआत हो चुकी है. जहां आप भी ये जानने के लिए उतावले होंगे कि आखिर कौन होगा इस साल का विजेता और किस फिल्म को मिलेगा ये सुनेहरा अवॉर्ड. तो ये भी जान लें कि कौन सी फिल्मों ने इस बार अपना नाम नॉमिनेशन में जमाया है और कहां देख सकते हैं फिल्म जगत के सबसे बड़े समारोह को.

कहां देख सकते हैं आईफा?

आप भी अपने पसंदीदा सितारों को देखने के लिए उत्साहित होंगे. बता दें आप इस समारोह को टीवी पर भी देख सकते हैं. जहां आईफा का सैटेलाइट पार्टनर कलर्स टीवी चैनल है तो यहां आप अवॉर्ड सेरेमनी देख सकते हैं. हालांकि इस बात की कोई आधिकारिक घोषणा नही की गई है. ऑनलाइन भी कलर्स प्लेटफॉर्म पर आप इस अवॉर्ड फंक्शन का मज़ा ले सकते हैं.

ये करेंगे होस्ट

आईफा का मेन इवेंट 4 जून को होना है जिसे सलमान खान, रितेश देशमुख और मनीष पॉल मिलकर होस्ट करेंगे।

ये करेंगे परफॉर्म

अभिषेक बच्चन, शाहिद कपूर, टाइगर श्रॉफ, कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, अनन्या पांडे, दिव्या खोसला कुमार और नोरा फतेही इस साल परफॉर्म करने जा रहे हैं. वहीं आईफा रॉक्स परफॉरमेंस के दौरान देवी श्री प्रसाद, गुरु रंधावा, हनी सिंह, नेहा कक्कड़, ध्वनि भानुषाली, असीस कौर और एश किंग नज़र आने वाले हैं.

आईफा 2022 अवॉर्ड्स नॉमिनेशन

बेस्ट एक्टर अवॉर्ड (मेल)

रणवीर सिंह (83)
विक्की कौशल (सरदार उद्धम)
सिद्धार्थ मल्होत्रा (शेरशाह)
इरफान खान (अंग्रेजी मीडियम)
मनोज बाजपेयी (भोंसले)

बेस्ट एक्टर अवॉर्ड (फीमेल)

विद्या बालन (शेरनी)
कृति सेनन (मिमि)
सान्या मल्होत्रा (पगलेट)
कियारा आडवाणी (शेरशाह)
तापसी पन्नू (थप्पड़)

बेस्ट फिल्म अवॉर्ड

शेरशाह
द फिल्म
लुडो
तान्हाजी द अनसंग वॉरियर
थप्पड़

बेस्ट डायरेक्शन अवॉर्ड

कबीर खान (83)
अनुराग बसु (लुडो)
शूजित सरकार (सरदार उद्धम)
विष्णुवर्धन (शेरशाह)
अनुभव सिन्हा (थप्पड़)

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement