Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • IIFA 2018: सितारों से जगमगाती अवॉर्ड सेरेमनी का आज से होगा आगाज, जाने कब, कहां और कौन करेगा परफॉर्म

IIFA 2018: सितारों से जगमगाती अवॉर्ड सेरेमनी का आज से होगा आगाज, जाने कब, कहां और कौन करेगा परफॉर्म

बैंकॉक में होने जा रहा आईफा 2018 आज 22 जून से शुरु हो रहा है. 10 साल बाद आईफा थाईलैंड, बैंगकॉक में होने जा रहा है. 24 जून तक चलने वाले इस मेगा इवेंट में आज 22 जून को म्यूजिकल आईफा रॉक्स होगा जहां इंडस्ट्री के बेहतरीन सिंगर-कंपोजर देसी-विदेशी फैंस के लिए अपने संगीत का जादू बिखेरेंगे. वही 24 जून को मेन इवेंट यानी अवॉर्ड नाइट होगा जिसमें बॉलीवुड सितारे अर्जुन कपूर, कृति सेनन, जैकलीन फर्नाडिस, वरुण धवन, शाहिद कपूर,श्रद्धा कपूर, यूलिया वंतूर, बॉबी देओल, आयुष्मान खुराना और रेखा, करण जौहर सभी इस शाम की रौनक बढ़ाएंगे.

Advertisement
IIFA 2018 know all the details here
  • June 22, 2018 5:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. हर साल की तरह इस बार भी इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकडेमी अवॉर्डस आईफा 2018 बैंगकॉक में आज 22 जून से शुरु हो रहा है जो अगले तीन दिन 24 जून तक चलेगा. बॉलीवुड सितारें आईफा में परफॉर्म करने के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं. अर्जुन कपूर, कृति सेनन, जैकलीन फर्नाडिस एक से बढ़कर एक सितारे इस बार अपने डांस परफॉर्मेंस से आईफा 2018 में आग लगाने के लिए तैयार है. 

आईफा समारोह इस बार हिंदी सिनेमा में सितारों के काम का जश्न मनाएगा और बाकी लोगों को सम्मानित करेगा. पिछले कुछ वर्षों से प्रियंका चोपड़ा, सलमान खान, शाहिद कपूर, रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान जैसे अभिनेता विदेशी प्रशंसकों का मनोरंजन कर रहे हैं. भले ही सलमान इस बार आईफा 2018 में परफॉर्म नहीं कर रहे हो लेकिन वरुण धवन, शाहिद कपूर,श्रद्धा कपूर, यूलिया वंतूर, बॉबी देओल, आयुष्मान खुराना और रेखा, करण जौहर में अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाने वाले है.

तीन दिन तक चलने वाले इस मेगा इवेंट के आखिरी दिन 24 तारीख को अवॉर्ड सेरेमनी होगी. अपनी परंपरा को इस साल भी निभाते हुए,  22 जून को म्यूजिकल इवेंट आईफा रॉक्स रखा गया है. इस साल आईफा रॉक्स को आयुषमान खुराना और कार्तिक आर्यन होस्ट करेंगे. जिसमें गायक-संगीतकार प्रीतम शामिल हैं जिन्होंने इस बार थाई संगीतकारों और उनके उपकरणों के साथ कुछ नई धुनें बनाई हैं.

उनके अलावा, सिंगर शालमली खोल्गडे, अमित मिश्रा, अंतरा मित्रा, श्री राम और बाकी सिंगर्स की अावाजों का मजा लेंगे. सोनू के टीटू की स्वीटी की स्वीटी नुशरत भरूचा अपने स्पेशल परफॉर्मेंस के साथ आईफा रॉक्स में ग्लैमर का तड़का लगाएंगी. 24 जून को स्टार स्टडेड अवॉर्ड नाइट की मेजबानी करण जौहर और रितेश देशमुख करेंगे. रणबीर कपूर 29 जून को संजू का प्रमोशन करेंगे, तो रेखा 20 साल बाद डांस परपॉर्मेंस देंगी. 

https://www.instagram.com/p/BkSA8_mhcld/?tagged=iifa2018

IIFA Awards 2018: आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा मचाएंगे धमाल, ये नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट

Deepika Padukone-Ranveer Singh wedding: खुशखबरी, दीपिका पादुकोण 10 नवंबर को करेंगी रणवीर सिंह संग शादी, जानिए कैसी चल रही है तैयारी !

Tags

Advertisement