नई दिल्ली. आज बैंकॉक में आयोजित 19वें आईफा अवॉर्ड 2018 का दूसरा दिन है. इस दौरान बॉलीवुड के कई बड़े सितारे इस आयोजन में पहुंचे हुए हैं. जिनमें श्रद्धा कपूर, कृति सेनन, रितेश देशमुख, कार्तिक आर्यन, मौनी रॉय, आयुष्मान खुराना, करण जौहर, यूलिया वंतूर जैसे सितारों ने शाम को खूबसूरत बना दिया है. इस कार्यक्रम के दौरान करण जौहर को लाल दुपट्टा उढाकर अर्जुन कपूर, श्रद्धा कपूर और वरुण धवन उनके आस पास लाल दुपट्टे वाली गाने पर थिरक रहे हैं. इसमें करण जौहर भी पूरे जोश में नाचते दिखाई पड़े. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है. इसके वीडियो को वीम्यूजिक ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
जहां शुक्रवार की शाम आईफा रॉक्स की रही वहीं आज यानि शनिवार को वहां बॉलीवुड सितारों का ही जलवा है. बैंकॉक में ये आयोजन दूसरी बार किया गया है. इससे पहले इसे 2008 में वहां आयोजित किया गया था. इस बार के आईफा के कार्यक्रम में आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान नहीं पहुंचे तो वहीं बॉलीवुड हीरोइनों की बात करें तो दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, आलिया भट्ट और कटरीना कैफ भी बैंकॉक नहीं पहुंचे.
इसके अलावा कार्तिक आर्यन, आयुष्मान खुराना और अर्जुन कपूर ने लुंगी पहन कर दिया मिर्जा के आगे हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं गाने पर खूब डांस किया. आयोजन ने सभी सितारों के कपड़े भी खास अहमियत रखते हैं. ऐसे में श्रद्धा, दिया मिर्जा से लेकर सभी सितारों ने अपनी खूबसूरत ड्रेसेज से जलवा बिखेरा. कृति सेनन इस दौरान गोल्डन कलर के डिजाइनर गाउन में नजर आईं.
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…
संजय लीला भंसाली की मचअवेटेड फिल्म 'लव एंड वॉर' की कास्टिंग हर दिन और रोमांचक…
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में LGBTQ समुदाय को बाहर का रास्ता…
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…
अमेरिका ने ताइवान को 57 करोड़ डॉलर की सैन्य सहयोग देने की घोषणा कर दी…