Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • IIFA 2018 Film Awards Bangkok: करण जौहर को लाल दुपट्टा ओढ़ाकर अर्जुन और श्रद्धा कपूर ने कहा- ओ लाल दुपट्टे वाली तेरा नाम तो बता

IIFA 2018 Film Awards Bangkok: करण जौहर को लाल दुपट्टा ओढ़ाकर अर्जुन और श्रद्धा कपूर ने कहा- ओ लाल दुपट्टे वाली तेरा नाम तो बता

IIFA Awards 2018: बैंकॉक में आय़ोजित 19वें आईफा अवॉर्ड में फिल्मी सितारों का जमावड़ा लगा. इस दौरान अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर जैसे सितारों ने अपनी हरकतों से सबके एंटरटेन भी किया. अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर ने इस दौरान करण जौहर को दुपट्टा उढाकर लाल दुपट्टे वाली गाने पर खूब डांस भी किया.

Advertisement
IIFA 2018 Film Awards Bangkok
  • June 23, 2018 5:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. आज बैंकॉक में आयोजित 19वें आईफा अवॉर्ड 2018 का दूसरा दिन है. इस दौरान बॉलीवुड के कई बड़े सितारे इस  आयोजन में पहुंचे हुए हैं. जिनमें श्रद्धा कपूर, कृति सेनन, रितेश देशमुख, कार्तिक आर्यन, मौनी रॉय, आयुष्मान खुराना, करण जौहर, यूलिया वंतूर जैसे सितारों ने शाम को खूबसूरत बना दिया है. इस कार्यक्रम के दौरान करण जौहर को लाल दुपट्टा उढाकर अर्जुन कपूर, श्रद्धा कपूर और वरुण धवन उनके आस पास लाल दुपट्टे वाली गाने पर थिरक रहे हैं. इसमें करण जौहर भी पूरे जोश में नाचते दिखाई पड़े. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है. इसके वीडियो को वीम्यूजिक ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

जहां शुक्रवार की शाम आईफा रॉक्स की रही वहीं आज यानि शनिवार को वहां बॉलीवुड सितारों का ही जलवा है. बैंकॉक में ये आयोजन दूसरी बार किया गया है. इससे पहले इसे 2008 में वहां आयोजित किया गया था. इस बार के आईफा के कार्यक्रम में आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान नहीं पहुंचे तो वहीं बॉलीवुड हीरोइनों की बात करें तो दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, आलिया भट्ट और कटरीना कैफ भी बैंकॉक नहीं पहुंचे.

https://www.instagram.com/p/BkXNH3hh2jN/?tagged=iifa2018

इसके अलावा कार्तिक आर्यन, आयुष्मान खुराना और अर्जुन कपूर ने लुंगी पहन कर दिया मिर्जा के आगे हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं गाने पर खूब डांस किया. आयोजन ने सभी सितारों के कपड़े भी खास अहमियत रखते हैं. ऐसे में श्रद्धा, दिया मिर्जा से लेकर सभी सितारों ने अपनी खूबसूरत ड्रेसेज से जलवा बिखेरा. कृति सेनन इस दौरान गोल्डन कलर के डिजाइनर गाउन में नजर आईं.

 

IIFA 2018 Film Awards Bangkok: अर्जुन कपूर, कार्तिक आर्यन और आयुष्मान खुराना ने आइफा 2018 बैंकॉक में हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं पर किया डांस, VIDEO वायरल

IIFA Awards 2018 Bangkok: बॉलीवुड की टॉप 5 फीमेल एक्ट्रेस, दीपिका, प्रियंका, आलिया, अनुष्का, कैटरीना नहीं पहुंची आईफा

https://www.instagram.com/p/BkXNjBThC4r/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BkUfZ2YndWg/?taken-by=iifa

https://www.instagram.com/p/BkVIGF7nIbP/?taken-by=iifa

https://www.instagram.com/p/BkVpVEyHmwt/?taken-by=viralbhayani

Tags

Advertisement