बैंकॉक: आईफा अवॉर्ड्स 2018 में शिकरत करने बॉलीवुड की तमाम हस्तियां थाईलैंड पहुंची हैं. आयुष्मान खुराना करण जौहर, यूलिया वंतूर, रितेश देशमुख, कार्तिक आर्यन, नुसरत भरुचा, मौनी रॉय से लेकर अर्जुन कपूर और रितेश देशमुख जैसी हस्तियों यहां पहुंची हैं. इस मौके पर अर्जुन कपूर, कार्तिक आर्यन और आयुष्मान खुराना दीया मिर्जा के सामने हम काले हैं तो क्या हुआ गाने पर धमाल करते नजर आए.
इस दौरान अर्जुन कपूर लुंगी में नजर आए. वहीं दीया मिर्जा भी इस मौके पर खिलखिलाती नजर आईं. हालांकि रितेश देशमुख बड़ी गंभीरता से इन सितारों की मस्ती देखते नजर आए. हैवी मूछों वाले लुक में रितेश देशमुख काफी डैशिंग नजर आ रहे हैं. वी म्युजिक ने इनके मस्ती और शरारत भरे डांस को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
यह डांस मस्ती स्टेज परफॉर्मेंस का हिस्सा नहीं है बल्कि, दर्शक दीर्घा में बनी सीढ़ियों पर मस्ती कर रहे हैं. अर्जुन कपूर ने पैंट के ऊपर लुंगी लपेटी हुई है जिससे वे काफी फनी माहौल पैदा करने की कोशिश में लगे हैं. आज अवॉर्ड समारोह का दूसरा दिन है. शुक्रवार को बैंकॉक में फिल्मी हस्तियों के इस समारोह का आगाज हो चुका है.
19 वें आईफा अवॉर्ड का आयोजन थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक में रखा गया है. बॉलीवुड के इस फेमस शो का आयोजन दूसरी बार बैंकॉक में हो रहा है. इससे पहले 2008 में भी यहीं इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में खान तिकड़ी सलमान, आमिर और शाहरुख खान नहीं पहुंचे हैं. वहीं आलिया, प्रियंका, दीपिका, अनुष्का और कटरीना भी नहीं पहुंची हैं.
IIFA 2018 Film Awards Bangkok: आइफा 2018 में वरुण धवन का ही जलवा, बद्री से लेकर जुड़वां के डांस
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…