Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अर्जुन कपूर, कार्तिक आर्यन और आयुष्मान खुराना ने आइफा 2018 बैंकॉक में हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं पर किया लुंगी डांस

अर्जुन कपूर, कार्तिक आर्यन और आयुष्मान खुराना ने आइफा 2018 बैंकॉक में हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं पर किया लुंगी डांस

बैंकॉक में चल रहे IIFA 2018 Film Awards में बॉलीवुड सितारे सिर्फ मंच पर ही नहीं बल्कि मंच से उतरने के बाद भी मस्ती करते नजर आ रहे हैं, अर्जुन कपूर, कार्तिक आर्यन और आयुष्मान खुराना दीया मिर्जा के सामने हम काले हैं तो क्या हुआ गाने पर डांस करते नजर आए. इस दौरान अर्जुन कपूर ने लुंगी डांस किया.

Advertisement
Arjun Kapoor Lungi dance on Hum Kaale Hai Toh Kya Hua Dilwale Hain
  • June 23, 2018 5:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बैंकॉक: आईफा अवॉर्ड्स 2018 में शिकरत करने बॉलीवुड की तमाम हस्तियां थाईलैंड पहुंची हैं. आयुष्मान खुराना करण जौहर, यूलिया वंतूर, रितेश देशमुख, कार्तिक आर्यन, नुसरत भरुचा, मौनी रॉय से लेकर अर्जुन कपूर और रितेश देशमुख जैसी हस्तियों यहां पहुंची हैं. इस मौके पर अर्जुन कपूर, कार्तिक आर्यन और आयुष्मान खुराना दीया मिर्जा के सामने हम काले हैं तो क्या हुआ गाने पर धमाल करते नजर आए.

इस दौरान अर्जुन कपूर लुंगी में नजर आए. वहीं दीया मिर्जा भी इस मौके पर खिलखिलाती नजर आईं. हालांकि रितेश देशमुख बड़ी गंभीरता से इन सितारों की मस्ती देखते नजर आए. हैवी मूछों वाले लुक में रितेश देशमुख काफी डैशिंग नजर आ रहे हैं. वी म्युजिक ने इनके मस्ती और शरारत भरे डांस को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

यह डांस मस्ती स्टेज परफॉर्मेंस का हिस्सा नहीं है बल्कि, दर्शक दीर्घा में बनी सीढ़ियों पर मस्ती कर रहे हैं. अर्जुन कपूर ने पैंट के ऊपर लुंगी लपेटी हुई है जिससे वे काफी फनी माहौल पैदा करने की कोशिश में लगे हैं. आज अवॉर्ड समारोह का दूसरा दिन है. शुक्रवार को बैंकॉक में फिल्मी हस्तियों के इस समारोह का आगाज हो चुका है.

19 वें आईफा अवॉर्ड का आयोजन थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक में रखा गया है. बॉलीवुड के इस फेमस शो का आयोजन दूसरी बार बैंकॉक में हो रहा है. इससे पहले 2008 में भी यहीं इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में खान तिकड़ी सलमान, आमिर और शाहरुख खान नहीं पहुंचे हैं. वहीं आलिया, प्रियंका, दीपिका, अनुष्का और कटरीना भी नहीं पहुंची हैं.

https://www.instagram.com/p/BkXNM79BHrt/

https://www.instagram.com/p/BkXNH3hh2jN/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BkXNjBThC4r/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BkUfZ2YndWg/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BkVIGF7nIbP/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BkVpVEyHmwt/?utm_source=ig_embed

IIFA Awards 2018 Bangkok: सलमान, शाहरुख, आमिर, अक्षय समेत टॉप बाॅलीवुड एक्टर नहीं पहुंचे बैंकॉक आईफा 2018

IIFA 2018 Film Awards Bangkok: आइफा 2018 में वरुण धवन का ही जलवा, बद्री से लेकर जुड़वां के डांस

Tags

Advertisement