Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • IIFA 2018 Film Awards Bangkok: अर्जुन कपूर, कार्तिक आर्यन और आयुष्मान खुराना का हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं लुंगी डांस VIDEO वायरल

IIFA 2018 Film Awards Bangkok: अर्जुन कपूर, कार्तिक आर्यन और आयुष्मान खुराना का हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं लुंगी डांस VIDEO वायरल

IIFA 2018 Film Awards Bangkok: आइफा अवार्ड्स 2018 में बॉलीवुड सितारे शिरकत करने पहुंचने लगे हैं. इसी बीच अर्जुन कपूर, कार्तिक आर्यन और आयुष्मान खुराना का एक लुंगी डांस वीडियो सामने आया है जिसमें तीनों हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
iifa awards arjun kapoor photo
  • June 23, 2018 5:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बैंकॉकः बैंकॉक में चल रहे आइफा अवार्ड्स 2018 में बॉलीवुड सितारे जम के मस्ती कर रहे हैं. इसी बीच अर्जुन कपूर, आयुष्मान खुराना और कार्तिक आर्यन का एक मस्ती भरा वीडियो सामने आया है. इंस्टाग्राम पर सामने आए इस वीडियो में बॉलीवुड के ये तीनों सितारे थिरकते नजर आ रहे हैं. तीनों हिंदी सिनेमा के मशहूर गाने हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

वीडियो में अपने एक्टिंग के साथ दमदार आवाज के लिए भी मशहूर आयुष्मान खुराना काले रंग के सूट में कदम थिरका रहे हैं तो वहीं प्यार का पंचनामा मूवी से चर्चा में आए कार्तिक आर्यन भी काले सूट में इस सदाबहार गाने पर झूम रहे हैं. कार्तिक आर्यन की हाल ही में आई फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी को भी लोगों ने खूब सराहा था. वहीं इश्कजादे से परिणीति के साथ बॉलीवुड में कदम रखने वाले बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूरा एक अलग की अंदाज में डांस करते दिख रहे हैं.

सफेद रंग के कपड़ों में डेशिंग लग रहे अर्जुन कपूर ने कमर पर लुंगी बांधकर अपने लुक को और इंट्रेस्टिमग बना दिया. बता दें कि इन दिनों आइफा अवार्ड्स की धूम है. इन सितारों के अलावा बॉलीवुड के दूसरे सितारे भी इस रंगारंग कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हैं. बॉलीवुड एक्टर्स के साथ-साथ अदाकारा मौनी रॉय, उर्वशी रौतेला, कृति सैनन, श्रद्धा कपूर ने भी अपने ग्लैमर से कार्यक्रम में आग लगा.

आइफा में अर्जुन कपूर, कार्तिक आर्यन और आयुष्मान खुराना का डांस

https://www.instagram.com/p/BkXNM79BHrt/?hl=en&tagged=iifa2018

https://www.instagram.com/p/BkVJ9w5Aq7B/?hl=hi&taken-by=arjunkapoor

यह भी पढ़ें- IIFA Awards 2018 Bangkok: सलमान, शाहरुख, आमिर, अक्षय समेत टॉप बाॅलीवुड एक्टर नहीं पहुंचे बैंकॉक आईफा 2018

IIFA Awards 2018 Bangkok: बॉलीवुड की टॉप 5 फीमेल एक्ट्रेस, दीपिका, प्रियंका, आलिया, अनुष्का, कैटरीना नहीं पहुंची आईफा

https://youtu.be/ILgrhR9rjyM

Tags

Advertisement