Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • IIFA 2018 Bangkok Film Awards 2018: आईफा अवॉर्ड 2018 में कार्तिक आर्यन देंगे पावर पैक डांस परफॉर्मेंस, फैंस का करेंगे दिल चोरी

IIFA 2018 Bangkok Film Awards 2018: आईफा अवॉर्ड 2018 में कार्तिक आर्यन देंगे पावर पैक डांस परफॉर्मेंस, फैंस का करेंगे दिल चोरी

IIFA 2018 Bangkok Film Awards 2018: सोनू के टीटू की स्वीटी के सोनू उर्फ कार्तिक आर्यन बैंकॉक में हो रहे आईफा अवॉर्ड 2018 की 24 जून की रात अपनी फिल्म के हिट गानों पर डांस परफॉर्मेंस देने वाले है. दिल चोरी, बॉम डिगी डिगी गाने पर कार्तिक डांस कर फैंस का भी दिल चोरी करने की पूरी तैयारी में है. कार्तिक पहली बार आईफा रॉक्स 2018 को भी होस्ट करते नजर आए है.

Advertisement
kartik aryan is all set to perfrom on songs of Sonu ke titu ki sweety in IIFA 2018
  • June 24, 2018 2:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई.बॉलीवु़ड के हैंडसम एक्टर में शुमार कार्तिक आर्यन पहली बार आईफा अवॉर्ड 2018 में परफॉर्म कर रहे हैं. कार्तिक अपनी इस साल की हिट फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी के हिट गानों पर परफॉर्म करने वाले है. कार्तिक ने अपना डांस रिहर्सल वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया है जिसमें वो दिल चोरी गाने पर डांस करते दिख रहे है. फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस नुशरत भरुचा और सनी सिंह ने इस गाने पर रंग जमाया था.

अब कार्तिक अकेले आईफा अवॉर्ड 2018 की रात इन गानों पर डांस कर सबका दिल चुराने की पूरी कोशिश में लगे हुए है. अवॉर्ड नाइट से एक दिन पहले कार्तिक पहली बार आईफा रॉक्स को होस्ट करते हुई भी नजर आए थे. अपने किलर लुक्स और स्माइल से लाखों-करोड़ो फीमेल फैंन्स के दिलों पर राज कर रहे कार्तिक के इस डांस रिहर्सल वीडियो को ही देख उनके फैंस काफी एक्साईटेड हो गए है.

और आज रात कार्तिक को डांस करते हुए देखने के लिए बेताब हुए जा रहे हैं. फैंस अपने इस हॉट एक्टर के डांस को देखने के लिए कलर्स और कलर्स के डिजिटल ऐप वूट पर लाइव परफॉर्म करते हुए देख सकते है. कार्तिक इसके अलावा सलमान खान के गानों पर भी डांस करते हुए नजर आ सकते है. सोनू के टीटू की स्वीटी में सोनू के किरदार में नजर आए कार्तिक की यह तीसरी फिल्म हैं. उन्हें सबसे बड़ा ब्रेक मिला था लव रंजन की ही फिल्म प्यार का पंचनाम से. इस फिल्म से कार्तिक को बॉलीवुड में पहचान मिली जिसके बाद वह नजर आए प्यार का पंचनामा 2 में. 

https://www.instagram.com/p/BkZlHosBV8N/?tagged=iifa2018

https://www.instagram.com/p/BkWzd4jB7m9/?taken-by=kartikaaryan

IIFA 2018 Bangkok Film Awards 2018: आईफा अवॉर्ड 2018 की रात संजू रणबीर कपूर का दिखेगा रॉकस्टार अंदाज

IIFA 2018 Bangkok Film Awards 2018: आईफा में वरुण धवन को देख बजी महिला फैन के दिल की घंटी, स्टेज पर पहुंचकर दिखाई दीवानगी

Tags

Advertisement