Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • IIFA 2018 Bangkok Film Awards 2018: आईफा अवॉर्ड 2018 में परफॉर्मेंस से पहले रेखा के साथ कार्तिक आर्यन ने दिया रॉकिंग लुक

IIFA 2018 Bangkok Film Awards 2018: आईफा अवॉर्ड 2018 में परफॉर्मेंस से पहले रेखा के साथ कार्तिक आर्यन ने दिया रॉकिंग लुक

IIFA 2018 Bangkok Film Awards 2018: 22 जून से बैंकॉक में शुरु हुए आईफा अवॉर्ड 2018 की आज आखिरी रात है. 24 जून आज रात आईफा अवॉर्ड में सभी सितारों की निगाहें अभिनेत्री रेखा पर टिकी हुई है. रेखा 20 सालस बाद आईफा अवॉर्ड 2018 को डांस परफॉर्मेंस देने वाली है. रेखा कौन से गानों पर डांस परफॉर्मेंस देने वाली है अभी भी इस पर सस्पेंस बना हुआ है.

Advertisement
Evergreen beauty Rekha arrived In all white look for IIFA 2018
  • June 24, 2018 4:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर कार्तिक आर्यन को पहली बार मौका मिला रहा है बॉलीवुड की सदाबाहर एक्ट्रेस रेखा के साथ आईफा अवॉर्ड 2018 में परफॉर्म करने का.रेखा 20 साल बाद आईफा 2018 में अपने डांस का जलवा दिखाएंगी. उनके इस एवरग्रीन डांस परफॉर्मेंस को देखने के लिए विदेशी फैंस के साथ साथ देसी फैंस और घर बैठे दर्शक भी खूब इंतजार कर रहे है. अभिनेत्री रेखा का एवरलास्टिंग स्टाइल स्टेटमेंट इस बार भी आईफा अवॉर्ड 2018 की रौनक बढ़ाएगा.

सफेद कुर्ते, ब्लैक गॉग्लस, रेड लिपस्टिक और हाई बन के साथ नजर आ रही रेखा कार्तिक आर्यन की तरफ इशारे कर बता रही हों जैसे वो उनकी फैन है. वहीं आज के हार्टथ्रोब कार्तिक आर्यन भी लाला टोपी के साथ अपने स्पोर्टी लुक में रेखा की तरफ इशारे कर कह रहे हों मैं भी आपका बहुत बड़ा फैन हूं. दोनों एक दूसरे के साथ फोटो क्लिक कर काफी खुश नजर आ रहे है.

रेखा आज रात 24 जून को कौन कौन से गानों पर परफॉर्म करेंगी अभी तक इस पर सस्पेंस बना हुआ है. रेखा का अभी तक कोई डांस रिहर्सल वीडियो सामने नहीं आया है. वहीं अर्जुन कपूर, श्रद्धा कपूर, कार्तिक आयर्न, रणबीर कपूर, वरुण धवन जैसे सितारों के डांस रिहर्सल वीडियो और वह कौन कौन से गानों पर परफॉर्म करने वाले हैं सब फैंस को एडवांस में पता लग रहा है. लेकिन रेखा के डांस पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है.

आईफा अवॉर्ड 2018 की शाम सभी दर्शकों की नजरे रेखा पर टिकी रहेगी. रेखा 70-80 के दशक में आए अपने ही हिट गानों पर डांस परफॉर्मेंस देंगी या फिर आज के जमाने के हिट गानों पर परफॉर्म करेंगी इसके लिए दर्शकों को आज रात 8 बजे तक का इंतजार करना  होगा.

https://www.instagram.com/p/BkZ16JZl6UO/?tagged=iifa2018

https://www.instagram.com/p/BkZ0jFshONA/?tagged=iifa2018

https://www.instagram.com/p/BkZ1j59nshd/?tagged=iifa2018

IIFA 2018 Bangkok Film Awards 2018: आईफा अवॉर्ड 2018 में कार्तिक आर्यन देंगे पावर पैक डांस परफॉर्मेंस, फैंस का करेंगे दिल चोरी

IIFA 2018 Bangkok Film Awards 2018: आईफा में वरुण धवन को देख बजी महिला फैन के दिल की घंटी, स्टेज पर पहुंचकर दिखाई दीवानगी

https://www.youtube.com/watch?v=EWTLTBlcvEw

Tags

Advertisement