बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. बॉलीवुड के फेमस सिंगर में से एक अरिजीत सिंह बैंकॉक में चल रहे 19वें आईफा 2018 में अपना लाइव कॉन्सर्ट कर विदेशियों को अपनी धुनो पर मदहोश कर रहे है.अरिजीत शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले के फेमस गाने कभी न कहना अलविदा गा कर ऑडियंस में अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेर रहे है. अरिजीत सिंह ने इस साल हवांए गाने के लिए आईफा 2018 बेस्ट सिंगर का भी अवॉर्ड अपने नाम किया.
फिल्मों में एक से बढ़कर एक गाने गा अरिजीत अपनी सुरीली आवाज से आज लाखों दर्शकों और म्यूजिक लवर्स के बीच काफी हिट है. यंग जेनरेशन के बीच काफी फेमस हैं और अक्सर उनके गाने सुनना पसंद करते है. इससे पहले 3 जून को भी अरिजीत सिंह अपने लाइव कॉन्सर्ट जीत-अरिजीत के जरिए करोड़ो संगीत प्रेमियों की धड़कनों पर राज करते है.
अरिजीत के लगभग सभी गाने हिट होते है और हाल ही में उन्होंने सोनू की टीटू की स्वीटी में तेरा यार हूं मैं, अक्षय कुमार की पैडमैन में आज से तेरी और पद्मावत में रणवीर सिंह के लिए बिन्ते दिल गा चुके है जो हिट रहे है. एक तरफ अरिजीत सिंह अपने लाइव कॉन्सर्ट के जरिए दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं तो वहीं बाकी सितारें अपने डांस परफॉर्मेंस के जरिए फैंस का दिल जीतने की तैयारियों में जुटे हुए है.
अर्जुन कपूर फिल्म गुंडे के गाने तूने मारी एंट्री पर डांस करेंगे, तो कृति सेनन फिल्म राब्ता के गाने एक वारी आ पर डांस कर सभी फैंस के बीच रोमांस भरने की पूरी तैयारी कर रही है. इनके अलावा बॉबी देओल और रेखा भी लंबे समय बाद आईफा 2018 के स्टेज पर परफॉर्म करेंगे. 24 जून की रात इस बार बॉलीवुड के फैंस के लिए मनोरंजन से भरी रात होने वाली है.
दो बार प्रधानमंत्री रह चुके व प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन के बाद…
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय ध्वज…
दो बार प्रधानमंत्री रह चुके व प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन के बाद…
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार (26 दिसंबर) को 92 वर्ष की…
मनमोहन सिंह को भारी भरकम दहेज़ मिल रहा था लेकिन उन्हें पढ़ी- लिखी लड़की चाहिए…
डब्ल्यूएचओ प्रमुख डॉ. टेड्रोस ने कहा कि वह और उनके साथी विमान में सवार होने…