Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • IIFA 2018 Bangkok Film Awards 2018: अरिजीत सिंह ने बैंकॉक में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान जन्म जन्म गाने पर बांधा समां

IIFA 2018 Bangkok Film Awards 2018: अरिजीत सिंह ने बैंकॉक में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान जन्म जन्म गाने पर बांधा समां

IIFA 2018 Bangkok Film Awards 2018: बैंकॉक में चल रहे 19वें आईफा 2018 में बॉलीवुड के फेमस सिंगर अरिजीत सिंह लाइव कॉन्सर्ट कर रहे हैं. अरिजीत शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले के हिट गाने जन्म जन्म गा विदेशी फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं. अरिजीत फिल्म जब हैरी मेट सेजल में गाए हवांए गाने के लिए बेस्ट सिंगर का आईफा अवॉर्ड जीत चुके है. आज रात 24 जून को बॉलीवुड सितारें अर्जुन कपूर, कृति सेनन, वरुण धवन, रणबीर कपूर सभी अपनी डांस परफॉर्मेंस से स्टेज पर आग लगाने की तैयारी कर रहे है.

Advertisement
Arijit Singh live performance in IIFA 2018
  • June 24, 2018 12:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. बॉलीवुड के फेमस सिंगर में से एक अरिजीत सिंह बैंकॉक में चल रहे 19वें आईफा 2018 में अपना लाइव कॉन्सर्ट कर विदेशियों को अपनी धुनो पर मदहोश कर रहे है.अरिजीत शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले के फेमस गाने कभी न कहना अलविदा गा कर ऑडियंस में अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेर रहे है. अरिजीत सिंह ने इस साल हवांए गाने के लिए आईफा 2018 बेस्ट सिंगर का भी अवॉर्ड अपने नाम किया.

फिल्मों में एक से बढ़कर एक गाने गा अरिजीत अपनी सुरीली आवाज से आज लाखों दर्शकों और म्यूजिक लवर्स के बीच काफी हिट है. यंग जेनरेशन के बीच काफी फेमस हैं और अक्सर उनके गाने सुनना पसंद करते है. इससे पहले 3 जून को भी अरिजीत सिंह अपने लाइव कॉन्सर्ट जीत-अरिजीत के जरिए करोड़ो संगीत प्रेमियों की धड़कनों पर राज करते है.

अरिजीत के लगभग सभी गाने हिट होते है और हाल ही में उन्होंने सोनू की टीटू की स्वीटी में तेरा यार हूं मैं, अक्षय कुमार की पैडमैन में आज से तेरी और पद्मावत में रणवीर सिंह के लिए बिन्ते दिल गा चुके है जो हिट रहे है. एक तरफ अरिजीत सिंह अपने लाइव कॉन्सर्ट के जरिए दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं तो वहीं बाकी सितारें अपने डांस परफॉर्मेंस के जरिए फैंस का दिल जीतने की तैयारियों में जुटे हुए है.

अर्जुन कपूर फिल्म गुंडे के गाने तूने मारी एंट्री पर डांस करेंगे, तो कृति सेनन फिल्म राब्ता के गाने एक वारी आ पर डांस कर सभी फैंस के बीच रोमांस भरने की पूरी तैयारी कर रही है. इनके अलावा बॉबी देओल और रेखा भी लंबे समय बाद आईफा 2018 के स्टेज पर परफॉर्म करेंगे. 24 जून की रात इस बार बॉलीवुड के फैंस के लिए मनोरंजन से भरी रात होने वाली है.

https://www.instagram.com/p/BkZNQ30hwmG/?tagged=iifa2018

IIFA Awards 2018 Winners List: आईफा अवार्ड्स 2018 के विजेताओं की पूरी लिस्ट, अरिजित सिंह और मेघना मिश्रा बने बेस्ट सिंगर, प्रीतम बैकग्राउंड म्यूजिक

IIFA 2018 Bangkok Film Awards 2018: आईफा 2018 में इन फिल्म, एक्टर, एक्ट्रेस, डायरेक्टर के बीच कड़ा मुकाबला

Tags

Advertisement