Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • IIFA 2018 Bangkok Film Awards 2018: बैकॉक में करण जौहर, वरुण धवन, आयुष्मान खुराना, अनिल कपूर, रितेश देशमुख ने आईफा 2018 के दौरान किया भांगड़ा

IIFA 2018 Bangkok Film Awards 2018: बैकॉक में करण जौहर, वरुण धवन, आयुष्मान खुराना, अनिल कपूर, रितेश देशमुख ने आईफा 2018 के दौरान किया भांगड़ा

IIFA 2018 Bangkok Film Awards 2018: इस शाम को और ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन, रणबीर कपूर समेत कई बड़े सितारे पहुंच चुके हैं. इसी बीच वरुण धवन ने फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनियां के गाने तम्मा-तम्मा गाने पर परफॉर्म कर सबका दिल जीत लिया है. स्टेज पर वरुण धवन, आयुष्मान खुराना, रितेश देशमुख, अनिल कपूर ने भारतीय स्टाइल में भांगड़ा डांस से सबका मन मोह लिया है.

Advertisement
varun dhawan, karan johar, anil kapoor, ritesh deshmukh, ayushman khurana perform bhangda in in iifa awards 2018
  • June 24, 2018 11:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बैंकॉक. आइफा अवार्ड्स की आज तीसरा दिन यानी आखिरी शाम है. बॉलीवुड के बड़े सितारे आइफा की शाम को हसीन बनाने के लिए पहुंच चुके हैं. वरुण धवन, कार्तिक आर्यन, अर्जून कपूर, कृति सेनन समेत कई सितारें पर्फोर्म कर इस शाम को खूबसूरत बना चुके हैं. इसी बीच स्टेज पर फिल्मी सितारों ने जमकर मस्ती की है. स्टेज पर करण जौहर, वरुण धवन, आयुष्मान खुराना, अनिल कपूर, रितेश देशमुख ने भारतीय स्टाइल में भांगड़ा डांस से सबका मन मोह लिया है.

गौरतलब है कि अवार्ड्स मिलने की शुरुआत भी हो चुकी है. सिंगर अरिजीत सिंह को हवाइयां गाने के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड मिला है. वहीं मेघना मिश्रा को सीकरेट सुपरस्टार फिल्म के गाने के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक अवार्ड से नवाजा गया है. वहीं खूबसूरत अदाकारा कृति सेनन को स्टाइल आइकन ऑफ द ईयर अवार्ड मिला है. अभी कुछ देर पहले ही वरुण धवन ने फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनियां के गाने तम्मा-तम्मा गाने पर बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर लोगों का दिल जीता है.

आइफा की तीसरी शाम में करण जौहर की कॉमेडी अदांज में लोगों का मन मोह लिया. वहीं मशहूर अदाकार रेखा जी के आने से यह शाम और ज्यादा हसीन बन गई. कुछ समय बाद बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर और बेस्ट फीमेल एक्टर के अवार्ड की घोषित किए जाएंगे. बता दें कि इस बार बेस्ट फिल्म के लिए अभिनेता राजकुमार राव की दो फिल्म बरेली की बर्फी और न्यूटन नॉमीनेट हुई है. इसके साथ ही अक्षय कुमार की टॉयलेट एक प्रेम कथा, इरफान खान की हिंदी मीडियम आईफा अवार्ड्स 2018 में बेस्ट फिल्म के लिए नॉमिनेट हुई हैं.

https://www.instagram.com/p/BkanSuMnyjU/

https://www.instagram.com/p/BkaoiRZnQB3/?taken-by=iifa

https://www.instagram.com/p/BkanNOgnrZW/?taken-by=iifa

https://www.instagram.com/p/BkamUkvHrAd/?taken-by=iifa

https://www.instagram.com/p/BkakA9MncGm/?taken-by=iifa

IIFA 2018 Bangkok Film Awards 2018: आईफा 2018 के दौरान स्टेज पर चढ़ गए अनिल कपूर और करने लगे डांस, कार्तिक आर्यन और आयुष्मान खुराना ने भी दिया साथ

IIFA 2018 Bangkok Film Awards 2018: तम्मा तम्मा गाने पर वरुण धवन ने किया झूम कर डांस, आईफा 2018 में आ गई जान

https://www.youtube.com/watch?v=9dUIhS6GMlM

Tags

Advertisement