Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • IIFA 2018 Bangkok Film Awards 2018: रणबीर कपूर आईफा अवॉर्ड 2018 में मचाएंगे धूम, बलम पिचकारी गाने पर करेंगे परफॉर्म

IIFA 2018 Bangkok Film Awards 2018: रणबीर कपूर आईफा अवॉर्ड 2018 में मचाएंगे धूम, बलम पिचकारी गाने पर करेंगे परफॉर्म

IIFA 2018 Bangkok Film Awards 2018: 29 जून को रिलीज हो रही अपनी फिल्म संजू का प्रमोशन करने बैंकॉक पहुंचे रणबीर कपूर 19वें आईफा अवॉर्ड 2018 में बलम पिचकारी गाने पर डांस परफॉर्मेंस देने वाले है. रणबीर का बलम पिचकारी गाने पर रिहर्सल करते हुए वीडियो सामने आया है. रिहर्सल के दौरान ही रणबीर पूरे जोश में नजर आ रहे हैं. असली शाम को रणबीर जब अपने लुक के साथ इस गाने पर डांस करने स्टेज पर आएंगे तो फैंस के बीच उनका क्रेज देखने लायक होगा.

Advertisement
ranbir kapoor performing on balam pichkari at IIFA 2018 Award Ceremony
  • June 24, 2018 3:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. रणबीर कपूर इन दिनों संजय दत्त के जीवन पर बनी फिल्म संजू से सुर्खियों में बने हुए है. 29 जून को रिलीज हो रही फिल्म संजू से पहले रणबीर कपूर बैंकॉक में हो रहे 19वें आईफा अवॉर्ड 2018 में डांस परफॉर्म करने वाले है. रणबीर कपूर का आईफा डांस रिहसर्ल से उनकी रॉकस्टार फो़टो सामने आने के बाद अब उनका डांस रिहर्सल करते हुए वीडियो सामने आया है. रणबीर बलम पिचकारी गाने पर डांस करते हुए रणबीर काफी हैंडसम लग रहे है.

ब्लू जींस, वाइट स्टडड जैकेट और सिर पर लाल साफा बांधे रणबीर कपूर बलम पिचकारी के मिक्स बीट गाने पर डांस करते नजर आएंगे. रॉकस्टार लुक के बाद अब रणबीर बलम पिचकारी गाने पर बैंकॉक में मौजूद देसी-विदेशी फैंस को अपने रंग में भिगाोने आ रहे है. दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म ये जवानी है दीवानी मे होली के रंग में भिगोने के बाद रणबीर आईफा अवॉर्ड 2018 की रात भी अपनी जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस से भिगोएंगे.

रणबीर आईफा अवॉर्ड 2018 में अपनी फिल्म संजू का भी प्रचार कर रहे है. संजू में रणबीर कपूर उर्फ संजू की पत्नी किरदार निभा रही मान्यता दत्त उर्फ दीया मिर्जा ने भी अवॉर्ड नाइ़ट से एक दिन पहले आईफा रॉक्स में टिप टिप बरसा पानी पर डांस कर सचमुच पानी में लगा दी थी. कार्तिक आर्यन और आयुष्मान खुराना संग दीया मिर्जा का इस डांस ने ऑडियंस में मौजूद सभी का मनमोह लिया था.

अब रणबीर कपूर अपने डांस से दर्शकों का मन मोह लेने के लिए पूरे जोश से तैयारी कर रहे हैं. 22 जून से शुरु हुए आईफा अवॉर्ड 2018 का आज आखिरी दिन है. 24 जून की रात बॉलीवुड के एक से बढ़कर एक सितारे अपने डांस परफॉर्मेंस से आईफा स्टेज को जगमगाने वाले है.

https://www.instagram.com/p/BkZuWzZBVKx/?tagged=iifa2018

https://www.instagram.com/p/BkZuJD_j3zS/?tagged=iifa2018

https://www.instagram.com/p/BkZwLDXhsBQ/?tagged=iifa2018

https://www.instagram.com/p/BkZuWZ0BgH3/?tagged=iifa2018

IIFA Awards 2018 Bangkok: सलमान खान के बिना ही आईफा पहुंची गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर, बिखेरा अवाज का जादू

IIFA 2018 Bangkok Film Awards 2018: आईफा अवॉर्ड 2018 में कार्तिक आर्यन देंगे पावर पैक डांस परफॉर्मेंस, फैंस का करेंगे दिल चोरी

Tags

Advertisement