Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • IIFA 2018 Bangkok Film Awards: ‘स्वैग से स्वागत…’ गाने पर दमदार परफॉर्मेंस से कार्तिक आर्यन ने स्टेज पर लगाई आग

IIFA 2018 Bangkok Film Awards: ‘स्वैग से स्वागत…’ गाने पर दमदार परफॉर्मेंस से कार्तिक आर्यन ने स्टेज पर लगाई आग

IIFA 2018 Bangkok Film Awards: बैंकॉक में आईफा अवॉर्ड्स 2018 चल रहे हैं. 'प्यार का पंचनामा' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' फिल्म में नजर आने वाले फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन ने 'स्वैग से स्वागत' गाने पर अपनी दमदार परफॉर्मेंस से तीसरे दिन के अवॉर्ड फंक्शन की शुरूआत की. इससे पहले शुक्रवार को वो आयुष्मान खुराना के साथ स्टेज पर एंकरिंग करते हुए भी नजर आए थे.

Advertisement
Film Actor Kartik Aryan performance at IIFA 2018 Bangkok
  • June 24, 2018 9:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बैंकॉकः IIFA 2018 Bangkok Film Awards: ‘प्यार का पंचनामा’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ फिल्म में नजर आने वाले कार्तिक आर्यन ने स्टेज पर आते ही आग लगा दी. आईफा अवॉर्ड्स में पहली परफॉर्मेंस उनकी ही थी. सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के गाने ‘स्वैग से स्वागत’ पर उन्होंने परफॉर्म किया. कार्यक्रम में मौजूद फिल्मी हस्तियों व अन्य लोगों ने उनकी परफॉर्मेंस को खूब इन्जॉय किया.

बताते चलें कि कार्तिक आर्यन पिछले तीन दिनों से बैंकॉक में हैं. यहां वो आईफा अवॉर्ड 2018 में जमकर जलवे बिखेर रहे हैं. शुक्रवार से आईफा अवॉर्ड्स की शुरूआत हुई. पहले दिन कार्तिक आयुष्मान खुराना के साथ पहली बार एंकरिंग करते हुए स्टेज पर नजर आए. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद सेलिब्रिटीज़ के साथ जमकर हंसी-मजाक किया. रविवार को आईफा का तीसरा दिन है. आज सभी परफॉर्मेंस के बाद बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का ऐलान होगा.

कार्तिक आर्यन लगातार IIFA 2018 bangkok अवॉर्ड फंक्शन से फोटो शेयर कर रहे हैं. आज जब उन्होंने फंक्शन में एंट्री ली तो वहां मौजूद उनके फैन्स उन्हें देखकर चीखने-चिल्लाने लगे. ब्लैक सूट में कार्तिक काफी हैंडसम लग रहे थे. फैन्स के साथ उन्होंने खूब सेल्फियां लीं. गौरतलब है कि कार्तिक आर्यन ने प्यार का पंचनामा फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था. हाल ही में उनकी फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया. ये फिल्म प्यार और दोस्ती के ऊपर आधारित थी.

https://www.instagram.com/p/BkaWD6IFEmM/?hl=en&tagged=iifa2018

https://www.instagram.com/p/BkaKVK0nPiU/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BkaE7UYF3Iy/?taken-by=iifa

https://www.instagram.com/p/BkZ9ksjFL8-/?taken-by=iifa

https://www.instagram.com/p/BkXMn-iFR4M/?taken-by=iifa

Tags

Advertisement