Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • IIFA 2018 Bangkok Film Awards 2018: आईफा 2018 के दौरान स्टेज पर चढ़ गए अनिल कपूर और करने लगे डांस, कार्तिक आर्यन और आयुष्मान खुराना ने भी दिया साथ

IIFA 2018 Bangkok Film Awards 2018: आईफा 2018 के दौरान स्टेज पर चढ़ गए अनिल कपूर और करने लगे डांस, कार्तिक आर्यन और आयुष्मान खुराना ने भी दिया साथ

IIFA 2018 Bangkok Film Awards 2018: आईफा अवार्ड्स समारोह 2018 से कई वीडियो औप फोटो सामने आ चुके हैं. इसी कड़ी में अनिल कपूर का वीडियो सामने आया है जिसमें वह मुबारका फिल्म के आजा संग डेट करेंगे गाने पर थिरकते दिख रहे हैं. वीडियो में उनके साथ कार्तिक आर्यन और आयुष्मान खुराना भी दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
  • June 24, 2018 11:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बैंकॉकः IIFA 2018 Bangkok Film Awards 2018: बॉलीवुड के ग्रैंड आयोजन आईफा अवार्ड 2018 का आगाज हो चुका है. बॉलीवुड स्टार्स एक से एक बेहतरीन परफॉरमेंस देकर शो में चार चांद लगा रहे हैं. इसी कड़ी में बॉलीवुड के यंग मैन अनिल कपूर भी थिरक रहे हैं. अनिल कपूर के डांस का वीडियो सामने आया है. जिसमें वह अपनी फिल्म मुबारका के गाने आज संग डेट करेंगे पर डांस करते नजर आ रहे हैं.

स्टेज पर अनिल कपूर के साथ-साथ बॉलीवुड के जाने-माने बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और कार्तिक आर्यन भी नजर आ रहे हैं. अनिल कपूर काले सूट में डांस करते दिखाई दे रहे है. अनिल कपूर के साथ ये दोनों सिंगर भी थिरकते नजर आ रहे हैं. अनिल कपूर अपनी ही फिल्म मुबारका के एक गाने आज संग डेट करेंगे पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं.

बता दें कि जिस गाने पर अनिल कपूर डांस करते दिख रहे हैं उस फिल्म का नाम मुबारका है. जिसमें उनके साथ अर्जुन कपूर भी नजर आए थे. आईफा में अनिल से पहले प्यार का पंचनामा फेम कार्तिक आर्यन का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह सलमान खान के स्वैग से करेंगे सबका स्वागत पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं.

वहीं अवार्ड शो से दूसरे एक्ट्रेस की फोटो भी सामने आई हैं. जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस अपने ग्लैमरस अंदाज में दिखाई दे रही हैं. कृति सेनन पिंक गाउन में कहर ढा रही थीं तो वहीं श्रद्धा कपूर भी पिंक और मैरून गाउन शो में पहुंची थी. वहीं अब अनिल कपूर का ये वीडियो सामने आया है. जिसमें वह मुबारका फिल्म के गाने पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/Bkag-uaFs7b/?taken-by=colorstv

https://www.instagram.com/p/BkanNOgnrZW/?hl=en&taken-by=iifa

https://www.instagram.com/p/Bkai9DknfKN/?hl=en&taken-by=iifa

https://www.instagram.com/p/BkaQ_6onU3-/?hl=en&taken-by=iifa

https://www.instagram.com/p/BkaLgpSlvOC/?hl=en&taken-by=iifa

https://www.instagram.com/p/BkXVgtrlsLy/?hl=en&taken-by=iifa

यह भी पढ़ें- IIFA 2018 Bangkok Film Awards 2018: तम्मा तम्मा गाने पर वरुण धवन ने किया झूम कर डांस, आईफा 2018 में आ गई जान

IIFA 2018 Bangkok Film Awards: आईफा 2018 ग्रीन कारपेट पर बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणबीर कपूर, अर्जुन कपूर और कार्तिक आर्यन ने इस अंदाज में मारी एंट्री

 

 

Tags

Advertisement