• होम
  • मनोरंजन
  • ”किसी को बताया…तो अंजाम बहुत बुरा होगा,” ये कलकारों को मिली पाकिस्तान से धमकी

”किसी को बताया…तो अंजाम बहुत बुरा होगा,” ये कलकारों को मिली पाकिस्तान से धमकी

मुंबई के तीन बड़े कलाकारों को पाकिस्तान से धमकी भरे मेल मिले हैं. मुंबई पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. पुलिस ने कलकारों को सतर्क रहने को कह है . जानें पुरा मामला....

Rajpal Yadav, Remo Dsouza and Sugandha Mishra
inkhbar News
  • January 22, 2025 10:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

महाराष्ट्र: मुंबई के तीन बड़े कलाकारों को पाकिस्तान से धमकी भरे मेल मिले हैं. सूत्रों ने बताया कि ये धमकियां राजपाल यादव, रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा को मिली हैं. राजपाल यादव की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस को टीवी एक्ट्रेस सुगंधा मिश्रा और कोरियोग्राफर रेमो की तरफ से भी शिकायत मिली है.

ईमेल के आखिर में ‘बिष्णु’ लिखा

सूत्रों ने दावा किया है कि ईमेल भेजने वाले ने ईमेल के आखिर में ‘बिष्णु’ लिखा था. दावा किया जा रहा है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि ईमेल भेजने वाले ने इसे पाकिस्तान से भेजा था. इस मामले में आगे की जांच जारी है.

हरकतों पर नजर रखने का दावा

पाकिस्तान से आए इस ईमेल में राजपाल यादव, रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा की हरकतों पर नजर रखने का दावा किया गया है। मेल में लिखा है- ‘हम आपकी हाल की हरकतों पर नजर रख रहे हैं। हमारा मानना ​​है कि यह जरूरी है कि हम एक संवेदनशील मामले को आपके ध्यान में लाएं। यह कोई सार्वजनिक स्टंट या आपको परेशान करने की कोशिश नहीं है। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस संदेश को बहुत गंभीरता से लें और गोपनीयता बनाए रखें।’

भुगतने होंगे खतरनाक परिणाम

मेल में आगे लिखा है कि अगर मेलर की बातों का पालन नहीं किया गया तो राजपाल यादव, सुगंधा मिश्रा और रेमो डिसूजा को खतरनाक परिणाम भुगतने होंगे। मेलर ने सितारों से 8 घंटे के अंदर जवाब देने को भी कहा है। मेल में लिखा है- ‘ऐसा न करने पर खतरनाक परिणाम हो सकते हैं जो आपकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को प्रभावित कर सकते हैं। हम आपसे अगले 8 घंटे के अंदर तुरंत जवाब की उम्मीद करते हैं। अगर हमें जवाब नहीं मिलता है तो हम मान लेंगे कि आप मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और जरूरी कार्रवाई करेंगे।

यह भी पढ़ें :-

Train Accident : पुष्पक एक्सप्रेस हादसा पर शाह ने जताया दुख, CM ने दिए जांच के आदेश

IND vs ENG: T20 मैच में भारत को 133 रनों का लक्ष्य मिला, घातक गेंदबाजों दिखाया कमाल

एक ऐसी बस जो चलती-फिरता शोरूम, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

सोलर पवार से चलेगी कार, फुल चार्ज में 250 Km तक दौड़ेगी, शुरुआती कीमत 3.25 लाख