महाराष्ट्र: मुंबई के तीन बड़े कलाकारों को पाकिस्तान से धमकी भरे मेल मिले हैं. सूत्रों ने बताया कि ये धमकियां राजपाल यादव, रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा को मिली हैं. राजपाल यादव की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस को टीवी एक्ट्रेस सुगंधा मिश्रा और कोरियोग्राफर रेमो की तरफ से भी शिकायत मिली है.
सूत्रों ने दावा किया है कि ईमेल भेजने वाले ने ईमेल के आखिर में ‘बिष्णु’ लिखा था. दावा किया जा रहा है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि ईमेल भेजने वाले ने इसे पाकिस्तान से भेजा था. इस मामले में आगे की जांच जारी है.
पाकिस्तान से आए इस ईमेल में राजपाल यादव, रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा की हरकतों पर नजर रखने का दावा किया गया है। मेल में लिखा है- ‘हम आपकी हाल की हरकतों पर नजर रख रहे हैं। हमारा मानना है कि यह जरूरी है कि हम एक संवेदनशील मामले को आपके ध्यान में लाएं। यह कोई सार्वजनिक स्टंट या आपको परेशान करने की कोशिश नहीं है। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस संदेश को बहुत गंभीरता से लें और गोपनीयता बनाए रखें।’
मेल में आगे लिखा है कि अगर मेलर की बातों का पालन नहीं किया गया तो राजपाल यादव, सुगंधा मिश्रा और रेमो डिसूजा को खतरनाक परिणाम भुगतने होंगे। मेलर ने सितारों से 8 घंटे के अंदर जवाब देने को भी कहा है। मेल में लिखा है- ‘ऐसा न करने पर खतरनाक परिणाम हो सकते हैं जो आपकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को प्रभावित कर सकते हैं। हम आपसे अगले 8 घंटे के अंदर तुरंत जवाब की उम्मीद करते हैं। अगर हमें जवाब नहीं मिलता है तो हम मान लेंगे कि आप मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और जरूरी कार्रवाई करेंगे।
यह भी पढ़ें :-