Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Hrithik Roshan: ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा की ‘कृष 4’ पर आया बड़ा अपडेट

Hrithik Roshan: ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा की ‘कृष 4’ पर आया बड़ा अपडेट

मुंबई: हिंदी सिनेमा के सीनियर फिल्ममेकर्स के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें राकेश रोशन का नाम जरूर शामिल होगा. डायरेक्टर राकेश ने ‘करण-अर्जुन, कोयला, कहो न प्यार और कोई मिल गया’ जैसी बहुत-सी शानदार फिल्में बनाई हैं. जो उनकी फिल्म ‘कृष’ के चौथे भाग को लेकर जल्द ही आने वाली है. अभिनेता ने […]

Advertisement
Hrithik Roshan:
  • November 1, 2023 11:18 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: हिंदी सिनेमा के सीनियर फिल्ममेकर्स के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें राकेश रोशन का नाम जरूर शामिल होगा. डायरेक्टर राकेश ने ‘करण-अर्जुन, कोयला, कहो न प्यार और कोई मिल गया’ जैसी बहुत-सी शानदार फिल्में बनाई हैं. जो उनकी फिल्म ‘कृष’ के चौथे भाग को लेकर जल्द ही आने वाली है. अभिनेता ने अपनी हिट सुपरहीरो फ्रेंचाइजी ‘कृष’ के चौथे भाग की स्क्रिप्ट फाइनल कर ली है. बता दें कि फिल्म की शूटिंग अगले साल की पहली छमाही में शुरू होने वाली है. ख़बरों की माने तो स्क्रिप्ट राकेश रोशन के द्वारा लिखी गई थी और ऋतिक चाहते थे कि वो कहानी इस किस्त के लिए शानदार है, इसलिए उन्होंने कहानी की जांच की है क्योंकि दोनों पिता-पुत्र नहीं चाहते थे कि स्क्रिप्ट गलत हो और इसलिए जूनियर रोशन ने कुछ बदलाव भी किए है.

Hrithik Roshan's Krrish 4 shoot to start in 2024, Priyanka Chopra in talks  to reprise her role: Report : Bollywood News - Bollywood Hungama

‘कृष 4’ पर आया बड़ा अपडेट

बता दें कि स्क्रिप्ट अब फाइनल हो गई है और टीम अगले साल फरवरी या मार्च में प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. अभिनेता ने ‘फाइटर’ की शूटिंग लगभग पूरी कर ली है और उनका पूरा ध्यान ‘कृष 4’ पर है. वो इस भूमिका के लिए फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन से गुजर रहे हैं. जिसका असर उनके सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रहा है.

फिल्म ‘कृष’ की शूटिंग के लिए उनके मन में काफी जगहें हैं, लेकिन वो जगह का फैसला इस आधार पर करेंगे कि उन्हें सबसे अच्छी सब्सिडी कहां मिलेगी. वो कुछ महत्वपूर्ण दृश्यों के लिए सिंगापुर का दोबारा दौरा भी कर सकते हैं. हालांकि प्रीति जिंटा के लिए फ्रेंचाइजी में लौटने का कोई असर नहीं है, लेकिन निर्माता चाहते हैं कि प्रियंका इस भूमिका को फिर से निभाएं और उनकी इच्छा जानने के लिए जल्द ही उनसे संपर्क करने की योजना बना रहे हैं. बता दें कि टीम को उम्मीद है कि उनके साथ डील पक्की होने वाली है.

Dhanush: उस्ताद इलैयाराजा की बायोपिक में लीड रोल में दिखेंगे धनुष, जानें कब देगी दस्तक

Advertisement