Iconic Achievers Awards: टीवी की फेमस एक्ट्रेस हिना खान को मोस्ट स्टाइलिश पर्सनालिटी के खिताब से नवाजा गया है. हिना खान के ये अवॉर्ड आकोनिक अचिवर्स की तरफ से मिला है. हिना खान ने अवार्ड की फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. हिना खान स्टार प्लस के शो कसौटी जिंदगी के में कोमोलिका का किरदार निभा रही है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. टीवी की फेमस एक्ट्रेस हिना खान अक्सर अपने स्टाइल से सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में हिना खान को मोस्ट स्टाइलिश टीवी पर्सनालिटी ऑफ द ईयर का खिताब मिला है. हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अवॉर्ड की फोटो शेयर की है. फोटो में हिना खान काफी स्टाइलिश अवतार में नजर आ रही हैं. हिना खान ने डार्क ग्रीनिश ब्लू कलर का पलाजो सूट पहना हुआ है और उसके साथ काफी खूबसूरत हार पहना नजर आ रही हैं. हिना खान के फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस हिना खान के लुक की जमकर तारिफ कर रहे हैं.
बता दें कि, हिना खान ने फोटो शेयर करते हुए बताया है कि, हर अवॉर्ड मेरे लिए स्पेशल है और जब आप पूरी मेहनत से कोई चीज पाओ तो बहुत अच्छा लगता है. हिना खान ने वीबीआर क्रोप को अवॉर्ड देने के लिए धन्यवाद भी किया है. हिना खान के फोटो को अब तक 1 लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है फैंस हिना खान को अवॉर्ड मिलने से बेहद खुश हैं.
हिना खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस समय हिना खान एकता कपूक के शो कसौटी जिंदगी के में फेमस रोल कोमोलिका का निभा रही हैं. हिना खान पहली बार पर्दे पर नेगेटिव रोल में नजर आने वाली हैं. बता दे कि, इससे पहले हिना खान स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता में अक्षरा सिंघानिया के किरदार निभा चूकी हैं. हिना खान को इस शो से पहचान मिली है.
https://www.instagram.com/p/BoUPwRKBI7J/?taken-by=realhinakhan
https://www.instagram.com/p/Bn8RCAYBODU/?taken-by=realhinakhan
https://www.instagram.com/p/BncUkivhQfc/?taken-by=realhinakhan
https://www.instagram.com/p/BmIf5D_hxD5/?taken-by=realhinakhan
https://www.instagram.com/p/BlUrgAdhy-P/?taken-by=realhinakhan
https://www.instagram.com/p/Bk5HEc-B3La/?taken-by=realhinakhan
प्यार में धोखा खाई जेनिफर विंगेट को बेपनाह प्यार का अहसास कराएंगी हिना खान
Hina Khan Photos: हिना खान की बिकिनी में हॉट और सेक्सी बैक देख सोशल मीडिया फैंस ने याद दिलाया धर्म