Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • श्रीलीला के अंदाज पर इब्राहिम अली खान हुए फिदा, कमेंट में बोल दी वो बात जो नहीं बोलनी थी !

श्रीलीला के अंदाज पर इब्राहिम अली खान हुए फिदा, कमेंट में बोल दी वो बात जो नहीं बोलनी थी !

श्रीलीला का यह अंदाज देखकर इब्राहिम अली खान खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने वीडियो पर कमेंट किया, ‘तुमने उस छोटी बच्ची से मोलेस्ट क्यों किया?’ इस कमेंट के बाद श्रीलीला जवाब देने से खुद को रोक पाई नहीं और लिखा, ‘यह बहुत क्यूट है।’

Advertisement
Ibrahim and Srileela
  • December 7, 2024 6:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

मुंबई : अगर ‘पुष्पा 2’ में अल्लू अर्जुन और फहाद फासिल की तारीफ हो रही है तो वहीं श्रीलीला ने भी अपने आइटम सॉन्ग ‘किसिक’ से दर्शकों का दिल जीत लिया है। एक्ट्रेस के डांस मूव्स की खूब तारीफ हो रही है। हाल ही में श्रीलीला ने अपनी वैनिटी वैन से नन्हे फैन के साथ एक वीडियो शेयर किया, जिस पर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम ने एक कमेंट किया, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sreeleela (@sreeleela14)


खुद को नहीं रोक पाई

श्रीलीला का यह अंदाज देखकर इब्राहिम अली खान खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने वीडियो पर कमेंट किया, ‘तुमने उस छोटी बच्ची से मोलेस्ट क्यों किया?’ इस कमेंट के बाद श्रीलीला जवाब देने से खुद को रोक पाई नहीं और लिखा, ‘यह बहुत क्यूट है।’

Ibrahim-Comment

इब्राहिम और श्रीलीला होंगे साथ

इब्राहिम के करियर की बात करें तो वे काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर ‘सरजमीन’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। चर्चा यह भी है कि इब्राहिम अगली फिल्म में श्रीलीला के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म का नाम ‘दिलेर’ बताया जा रहा है। वहीं ‘श्रीलीला’ का आइटम नंबर काफी पसंद किया जा रहा है। ‘पुष्पा 2’ में उन्होंने तहलका मचा दिया है। फिल्म भी खूब कमाई कर रही है और ओपनिंग डे पर ही कई रिकॉर्ड बना चुकी है।

यह भी पढ़ें :-

अश्विनी कालसेकर ने मीडिया के सामने किया बड़ा खुलासा, मां न बन पाने पर उठा सवाल

Advertisement