मुंबई: बॉलीवुड के कई सितारें अपनी फिल्मों का धमाकेदार प्रमोशन करते दिख जाते है. लेकिन कुछ फिल्में ऐसी हैं, जिनको बॉक्स ऑफिस पर प्रमोशन के बिना भी लगातार कमाई करती हुई दिख रही है. वहीं इन फिल्मों में एक्टर विद्युत जामवाल स्टारर फिल्म आईबी 71 का नाम भी शामिल हो चुका है, जो बॉक्स ऑफिस […]
मुंबई: बॉलीवुड के कई सितारें अपनी फिल्मों का धमाकेदार प्रमोशन करते दिख जाते है. लेकिन कुछ फिल्में ऐसी हैं, जिनको बॉक्स ऑफिस पर प्रमोशन के बिना भी लगातार कमाई करती हुई दिख रही है. वहीं इन फिल्मों में एक्टर विद्युत जामवाल स्टारर फिल्म आईबी 71 का नाम भी शामिल हो चुका है, जो बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई करती हुई दिख रही है. अब इस फिल्म की छठे दिनों का कलेक्शन भी सामने आ चुका है.
#IB71 is rock-steady on Day 5… Tue is at par with Mon, which is a positive sign… Fri 1.67 cr, Sat 2.52 cr, Sun 3.09 cr, Mon 1.08 cr, Tue 1.07 cr. Total: ₹ 9.43 cr. #India biz.
Note: Sat-Sun-Mon numbers revised.#IB71 at national chains… Mon / Tue…
⭐️ #PVR: 29 lacs / 28 lacs… pic.twitter.com/21ZqGiGijs— taran adarsh (@taran_adarsh) May 17, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म IB 71 ने छठे दिन 1.05 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद इस फिल्म ने 10.55 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है. वहीं जानकारी के अनुसार बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के बाद ओपनिंग डे पर फिल्म ने 1.67 करोड़ का कलेक्शन किया. इसी के चलते दूसरे दिन फिल्म ने 2.51 करोड़ की कमाई की. साथ ही रिलीज के तीसरे दिन 3.18 करोड़ का बिजनेस किया, वहीं चौथे दिन 1.07 करोड़ और 5वे दिन 1.07 करोड़ का कलेक्शन किया.
स्पाई थ्रिलर के साथ बड़े परदे पर वापस लौटे विद्युत जामवाल इस बार फिल्म में जबरदस्त एक्शन करते हुए दिख रहे हैं. अगर फिल्म की कहानी की बात करे तो ये एक खास मिशन पर आधारित है. जहां इस फिल्म में एक्टर विद्युत जामवाल एक वायु सेना अधिकारी की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं. फिल्म में विद्युत जामवाल के साथ मशहूर कलाकार अनुपम खेर और विशाल जेठवा भी खास भूमिका निभाते दिख रहे हैं.