Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • IAS Tina Dabi Marriage: टीना डाबी के मंगेतर प्रदीप गवांडे पर लग चुका है ये गंभीर आरोप

IAS Tina Dabi Marriage: टीना डाबी के मंगेतर प्रदीप गवांडे पर लग चुका है ये गंभीर आरोप

IAS Tina Dabi Marriage नई दिल्ली, आईएएस टीना डाबी की ज़िंदगी में फिर से प्यार ने दस्तक दे दी है, वो एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने (IAS Tina Dabi Marriage) जा रही हैं. टीना डाबी 2013 बैच के आईएएस प्रदीप के गवांडे से शादी रचने जा रही हैं, प्रदीप गवांडे फिलहाल राजस्थान […]

Advertisement
IAS Tina Dabi Marriage
  • March 29, 2022 8:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

IAS Tina Dabi Marriage

नई दिल्ली, आईएएस टीना डाबी की ज़िंदगी में फिर से प्यार ने दस्तक दे दी है, वो एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने (IAS Tina Dabi Marriage) जा रही हैं. टीना डाबी 2013 बैच के आईएएस प्रदीप के गवांडे से शादी रचने जा रही हैं, प्रदीप गवांडे फिलहाल राजस्थान में पुरातत्व विभाग में बतौर डायरेक्टर कार्यरत हैं. इससे पहले प्रदीप पर घूसखोरी का भी आरोप लग चुका है, वहीं, टीना और प्रदीप की उम्र में 13 साल का फासला भी है.

घूसखोरी के मामले में प्रदीप के खिलाफ हो चुकी है एफआईआर

प्रदीप गवांडे जब आरएसएलडीसी (RSLDC) में एमडी थे तब उनका नाम रिश्वतखोरी के केस में आया था, एसीबी ने आईएएस नीरज के पवन के साथ-साथ प्रदीप गवांडे के खिलाफ भी केस दर्ज किया था, बता दें रिश्वतखोरी के मामले में प्रदीप समेत 9 अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज है. सितंबर 2021 में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) वारा दर्ज किये गये एफआईआर के मुताबिक अधिकारी पहले कौशल विकास योजनाएं चलाने वाले ट्रेनिंग सेंटर्स को ब्लैकलिस्ट करते थे उसके बाद उन्हीं का एक दलाल जाकर सेंटर को ब्लैकलिस्ट से हटाने के लिए सौदा करता था.

दोनों की है दूसरी शादी

जानकारी के मुताबिक दोनों आईएएस अधिकारी 22 अप्रैल को जयपुर के निजी होटल में शादी करने वाले हैं. सोशल मीडिया पर इन दोनों के एज गैप की वजह से लोग टीना को खूब ट्रोल कर रहे हैं. बता दें कि टीना प्रदीप से 13 साल छोटी हैं. ये प्रदीप और टीना दोनों की ही दूसरी शादी है. इससे पहले टीना ने अतहर आमिर से शादी की थी, जिनसे सात महीने पहले ही उनका तलाक हुआ है.

यह भी पढ़ें:

Petrol Diesel: राजधानी में पेट्रोल की सेंचुरी, आज फिर बढ़े ईधन के दाम, जानें आपके शहर में क्या हैं लेटेस्ट रेट्स

IPL 2022 4th Match GT Won: गुजरात ने लखनऊ को 5 विकेट से हराया, जीत के साथ किया टूर्नामेंट का आगाज

Advertisement