IAS Tina Dabi Marriage: टीना डाबी से सगाई करते ही कैसे स्टार बन गए प्रदीप ?

IAS Tina Dabi Marriage: नई दिल्ली, UPSC टॉपर और चर्चित IAS टीना डाबी अपनी दूसरी शादी (IAS Tina Dabi Marriage) को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. डाबी ने IAS अधिकारी डॉ. प्रदीप गवांडे को अपना जीवनसाथी चुना है. टीना डाबी और प्रदीप गवांडे दोनों राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी है, फिलाहल, प्रदीप गवांडे पुरातत्व […]

Advertisement
IAS Tina Dabi Marriage: टीना डाबी से सगाई करते ही कैसे स्टार बन गए प्रदीप ?

Aanchal Pandey

  • March 30, 2022 4:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

IAS Tina Dabi Marriage:

नई दिल्ली, UPSC टॉपर और चर्चित IAS टीना डाबी अपनी दूसरी शादी (IAS Tina Dabi Marriage) को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. डाबी ने IAS अधिकारी डॉ. प्रदीप गवांडे को अपना जीवनसाथी चुना है. टीना डाबी और प्रदीप गवांडे दोनों राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी है, फिलाहल, प्रदीप गवांडे पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग में डायरेक्टर पद पर तैनात हैं, वहीं टीना डाबी संयुक्त सचिव, वित्त (कराधान) विभाग में पोस्टेड हैं.

रातों-रात बढ़े प्रदीप के फॉलोवर्स

आईएएस टीना डाबी से सगाई की खबरों के बाद आईएएस प्रदीप गवांडे की सोशल मीडिया पर लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ है, इसीलिए महज कुछ घंटों में ही उनके इस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 3 हजार से बढ़कर 45 हजार तक पहुंच गई है, रातों रात प्रदीप के इंस्टाग्राम फॉलोवर्स में ये इजाफा हुआ है, और अब भी प्रदीप की पॉपुलैरिटी बढ़ ही रही है. बता दें आईएएस टीना डाबी पहले से देशभर में पॉपुलर रही हैं, वो किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है और ऐसे में अब टीना के साथ रिश्ता होने पर प्रदीप की लोकप्रियता बढ़ना तो लाज़मी है. अब प्रदीप गवांडे को भी पूरे देश के लोग इंटरनेट पर सर्च करने में लगे हैं. वहीं, इंस्टाग्राम पर डाबी और गवांडे की तस्वीरों को लाखों लोग पसंद कर रहे हैं, और अब तक लाखों लोग इन तस्वीरों को लाइक कर चुके हैं.

घूसखोरी के मामले में प्रदीप के खिलाफ हो चुकी है एफआईआर

प्रदीप गवांडे जब आरएसएलडीसी (RSLDC) में एमडी थे तब उनका नाम रिश्वतखोरी के केस में आया था, एसीबी ने आईएएस नीरज के पवन के साथ-साथ प्रदीप गवांडे के खिलाफ भी केस दर्ज किया था, बता दें रिश्वतखोरी के मामले में प्रदीप समेत 9 अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज है. सितंबर 2021 में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) वारा दर्ज किये गये एफआईआर के मुताबिक अधिकारी पहले कौशल विकास योजनाएं चलाने वाले ट्रेनिंग सेंटर्स को ब्लैकलिस्ट करते थे उसके बाद उन्हीं का एक दलाल जाकर सेंटर को ब्लैकलिस्ट से हटाने के लिए सौदा करता था.

 

यह भी पढ़ें:

Akhilesh Yadav Congratulates Satish Mahana: राइट साइड से आए हैं, लेकिन लेफ्ट का भी ध्यान रखिएगा, अखिलेश ने यूँ दी सतीश महाना को बधाई

IPL 2022 RCB vs KKR Match Preview: आज भिड़ेंगे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स

Advertisement