Advertisement

शादी के बाद IAS अतहर आमिर की पत्नी ने शेयर किया ख़ास पोस्ट, पति से मिला ये जवाब

मुंबई. आईएएस अतहर आमिर एक बार फिर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं, दरअसल, उन्होंने कुछ दिन पहले ही डॉ मेहरीन क़ाज़ी से शादी की है. शादी के बाद फैंस दोनों को खूब बड़गाईं दे रहे हैं. इसी कड़ी में डॉ मेहरीन क़ाज़ी ने सोशल मीडिया पर पति के लिए ख़ास पोस्ट शेयर की है. महरीन […]

Advertisement
शादी के बाद IAS अतहर आमिर की पत्नी ने शेयर किया ख़ास पोस्ट, पति से मिला ये जवाब
  • October 9, 2022 6:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई. आईएएस अतहर आमिर एक बार फिर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं, दरअसल, उन्होंने कुछ दिन पहले ही डॉ मेहरीन क़ाज़ी से शादी की है. शादी के बाद फैंस दोनों को खूब बड़गाईं दे रहे हैं. इसी कड़ी में डॉ मेहरीन क़ाज़ी ने सोशल मीडिया पर पति के लिए ख़ास पोस्ट शेयर की है.

महरीन क़ाज़ी ने क्या लिखा

अतहर आमिर की पत्नी डॉ मेहरीन क़ाज़ी ने अपने पोस्ट में लिखा, मैं आपके साथ दिल से ये कदम उठा रही हूं. मैं सात जन्मों के बारे में तो नहीं जानती लेकिन जब तक मेरी सांसे चल रही हैं तब तक सिर्फ आप ही का नाम लुंगी. इस खूबसूरत प्रेम कहानी के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया. मैं हमेशा पूर्णता के लिए तरसती रही, लेकिन हमारी अपूर्णता ही हमें साथ लाइ है. ये अपूर्णता हमें दो आत्माओं के रूप में साथ लाई और हमेशा के लिए हम एक दूजे के हो गए.

श्रीनगर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर और यूपीएससी टॉपर टीना डाबी के एक्स हस्बैंड IAS अतहर आमिर खान एक बार फिर सुर्खियों में छाए हुए हैं, इस बार वे अपनी दूसरी शादी के चलते सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपने सगाई की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसपर लोग उन्हें खूब बधाई दे रहे थे, वहीं अब उनकी शादी का वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. हाल ही में सामने आए उनकी शादी के वीडियो को देखकर अतहर आमिर खान और महरीन काजी की खुशी का अंदाजा लगाया जा सकता है, दोनों अपने निकाह में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं.

कौन हैं डॉ महरीन काजी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक IAS अफसर अतहर आमिर की पत्नी डॉक्टर महरीन काज़ी कश्मीर के अनंतनाग की रहने वाली हैं, पेशे से वह डॉक्टर हैं और फ़िलहाल दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र में उनकी पोस्टिंग है. फैशन इंडस्ट्री में भी महरीन काजी की काफी दिलचस्पी है और वे फेमिनिज्म में भी मानती हैं, वे महिलाओं से जुड़े ब्रांड्स को काफी बढ़ावा देती हैं. महरीन सोशल मीडिया पर भी हमेशा एक्टिव रहती हैं, इंस्टाग्राम पर उनके दो लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

 

‘धनुष-बाण’ से चमकी शिवसेना की किस्मत, दूसरे चुनाव निशानों पर कभी नहीं मिली जीत

भारी बारिश के कारण ग्वालियर शहर की प्यास बुझाने वाली तिघरा डैम हुई पानी से लबालब

Advertisement