नई दिल्ली, आईएएस टीना डाबी के पूर्व पति और कश्मीर के IAS अधिकारी अतहर आमिर खान जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. टीना से तलाक के बाद अतहर ने अपनी दूसरी शादी का ऐलान किया था और बताया था कि उन्होंने डॉक्टर महरीन काजी के साथ सगाई भी कर ली है. फैंस […]
नई दिल्ली, आईएएस टीना डाबी के पूर्व पति और कश्मीर के IAS अधिकारी अतहर आमिर खान जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. टीना से तलाक के बाद अतहर ने अपनी दूसरी शादी का ऐलान किया था और बताया था कि उन्होंने डॉक्टर महरीन काजी के साथ सगाई भी कर ली है. फैंस इसके बाद से लगातार कपल को बधाई दे रहे हैं लेकिन अब तक दोनों की शादी की डेट सामने नहीं आ पाई है. इस बीच अतहर की होने वाली पत्नी महरीन ने अपने इंस्टाग्राम पर मेंहदी की फोटोज शेयर की हैं जो तेजी से वायरल हो रही हैं, अब मेहंदी की रस्म के बाद ये तो साफ हो गया है कि अब जल्द ही कपल शादी के बंधन में बंधने जा रहा है.
महरीन काजी के इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीरों में वह नई-नवेली दुल्हन की तरह खूबसूरत लग रही हैं और उन्होंने लाल-हरे रंग के कपड़े पहने हुए हैं. साथ ही हाथों को फैलाकर वह अपनी मेंहदी फ्लॉन्ट कर रही हैं. उनके गरारा पर काफी कारीगरी की गई है जो उनके लुक पर बिल्कुल सटीक बैठ रहा है. महरीन ने इस फोटो में अपने बाल खोल रखे हैं और बहुत ही लाइट मेकअप किया है. लेकिन सिंपल लुक में भी वह बहुत खूबसूरत दिख रही हैं. फैंस इन तस्वीरों पर कमेंट कर उनकी तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक IAS अफसर अतहर आमिर की होने वाली पत्नी डॉक्टर महरीन काज़ी कश्मीर के अनंतनाग की रहने वाली हैं, पेशे से वह डॉक्टर हैं और फ़िलहाल दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र में उनकी पोस्टिंग है. फैशन इंडस्ट्री में भी महरीन काजी की काफी दिलचस्पी है और वे फेमिनिज्म में भी मानती हैं, वे महिलाओं से जुड़े ब्रांड्स को काफी बढ़ावा देती हैं. महरीन सोशल मीडिया पर भी हमेशा एक्टिव रहती हैं, इंस्टाग्राम पर उनके दो लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
अतहर आमिर की होने वाली पत्नी मेहरीन ने IIT मंडी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई की है. आईआईटी की पढ़ाई के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी, पहले अटेम्प्ट में उन्होंने ये परीक्षा पास की और 560वीं रैंक हासिल की, लेकिन वो इससे संतुष्ट नहीं थीं इसलिए उन्होंने साल 2015 में वे दोबारा एग्जाम दिया. डॉ. मेहरीन काजी मेडिसिन में एमडी है, उन्होंने पंजाब के फरीदकोट, दिल्ली की अंबेडकर यूनिवर्सिटी के साथ-साथ यूके और जर्मनी से भी दवाओं में डिग्री हासिल की है.