नई दिल्ली: ग्रैमी के नाम संगीत के क्षेत्र में सबसे बड़ा रिकॉर्ड है, 8 नवंबर को 2025 के लिए इस 67वें एल्बम के नामांकन की सूची जारी की गई है. इस लिस्ट में भारतीय कलाकारों ने भी जगह बनाई है, जिसमें संगीतकार रिकी केज का नाम भी शामिल है. रिकी इससे पहले तीन बार ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुके हैं, यह उनका चौथा नामांकन है. महान पंडित रविशंकर के बाद रिकी केज दूसरे भारतीय हैं जिनके सिंगल को ग्रैमी अवार्ड्स के लिए नामांकित किया गया है. भारत से केवल एक नामांकन है. चौथी बार ग्रैमी के लिए नामांकित होने पर रिकी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए मीडिया से बात की. उन्होंने बताया कि मैं पहले ही तीन ग्रैमी पुरस्कार जीत चुका हूं, यह मेरा चौथा नामांकन है लेकिन मुझे उम्मीद है कि इस बार मैं चौथा पुरस्कार भी जीतूंगा.
रिकी केज के एल्बम ‘ब्रेक ऑफ डॉन’ को बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम श्रेणी में नामांकित किया गया है. उनका यह एल्बम भारतीय रागों से प्रेरित है.इस एल्बम की खास बात यह है कि इसे विशेष रूप से मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए बनाया गया है. दुनिया भर में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ती जा रही हैं, जिसके लिए यह भारतीय कल्याण संगीत बनाया गया है.
रिकी ने कहा कि वह एल्बम ‘ब्रेक ऑफ डॉन’ के नामांकन के लिए बहुत उत्साहित हैं. चौथी बार ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नामांकित होना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है.’ एलबम के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह एलबम बेहद निजी है. उन्होंने आगे कहा कि मुझे उम्मीद है कि यह एल्बम न सिर्फ मनोरंजन बल्कि सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होगा. 2 फरवरी, 2025 को लॉस एंजिल्स में क्रिप्टो. कॉम एरिना में आयोजित किया जाएगा.
Also read…
शराब पीने के बाद क्यों लोग हो जाते है मदहोश, जाने ये कैसे हावी होता है दिमाग पर?
किंशुक वैद्य और दीक्षा नागपाल आज 22 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले…
एमसीडी अधिकारियों ने बताया कि एनडीएमसी 5.5 लाख ट्यूलिप खरीद रही है। इनमें से 25…
कमेंट्री बॉक्स में मौजूद संजय मांजरेकर से लेकर वसीम अकरम तक इस फैसले से नाखुश…
एलजी वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी की खूब तारीफ की है। LG सक्सेना ने आतिशी…
यूक्रेन द्वारा अमेरिका और ब्रिटेन से हासिल ATACMS मिसाइल और स्टॉर्म शैडो क्रूज मिसाइल रूस…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और शिवसेना (यूबीटी)…