नई दिल्ली. हाल में ही भोली पंजाबन यानि रिचा चढ्डा ने कास्टिंग काउच पर काफी कुछ बोला था जिसके बाद इंडस्ट्री में हंगामा मच गया था. एक बार फिर इंडस्ट्री की एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. कन्नड़ फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस और प्रड्यूसर श्रुति हरिहरन ने कास्टिंग काउच पर बोलते हुए कहा कि जब मैं 18 साल की थी और इंडस्ट्री में शुरूआत की थी तो 4 फिल्म प्रड्यूसर्स मुझे आपस में बांटना चाहते थे. और एक अन्य प्रड्यूसर ने कहा था कि तुम्हे काम तो मिलेगा लेकिन हम 5 प्रड्यूसर तुम्हें जैसा मर्जी यूज करेंगे.
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ 2018 में अपनी बात रखते हुए श्रुति हरिहरन ने कहा कि मैंने कास्टिंग काउच की स्थिति का सामना किया है. एक कन्नड़ प्रोड्यूसर ने फिल्म देने के लिए कहा कि फिल्म में 5 प्रोड्यूसर हैं और वह किसी भी तरह से मेरा इस्तेमाल कर सकते हैं. इस घटना ने मुझे झकझौर कर रख दिया था क्योंकि ये मेरी फिल्मी दुनिया में शुरुआत ही थी. तब मुझे 5 प्रड्यूसर्स आपस में बांटना चाहते हैं इस घटना के बारे में जब मैंने अपने डांस कोरोग्राफर को बताया तो कहा कि तुम्हे इन बातों को अनदेखा करना चाहिये. जिसके बाद श्रुति ने पहली फिल्म को छोड़ दिया था. श्रुति हरिहरन ने कॉन्क्लेव में ‘सेक्सिज्म इन सिनेमा: टाइम टू एंड पेट्रीआर्की’ में अपनी साथ हुई घटना को शेयर की.
इस प्रोग्राम में श्रुति ने कहा कि जब मैंने इस घटना के बारे में अन्य लोगों से इस बात को साझा की तो काफी लंबे समय तक मुझे इंडस्ट्री में काम नहीं मिला. लेकिन अब समय बदल रहा है अब महिलाएं अपनी जगह इंडस्ट्री में बनाने के लिये सक्षम हैं. श्रुति ने कहा कि कास्टिंग काउच से बल पर एक बार काम जरूर मिल सकता है लेकिन सफलता मिलना नामुमकिन है. इस प्रोग्राम में फिल्म एडिटर बीना पॉल ने भी सेक्सिजम पर अपना व्यू रखें. उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं की भागदारी बढ़ाने का एकमात्र उपाय ये ही है कि हम कास्टिंग काउच को जड़ से उखाड़ फेंके.
कास्टिंग काउच को लेकर ऋचा चड्ढा के बयान पर बोले फरहान अख्तर, ये पूरी दुनिया मेंं मौजूद है
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गैंगस्टर…
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…