12th fail movie: मैं अब भी… 12th फेल फिल्म की बड़ी सफलता के बाद भी खुद को बॉक्स ऑफिस स्टार नहीं मानते विक्रांत मैसी

नई दिल्ली: ’12th फेल’ एक्टर विक्रांत मैसी इन दिनों फिल्म ‘फिर लौट आई हसीन दिलरुबा’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में एक्टर ने बॉक्स ऑफिस स्टार होने को लेकर बात की है. उन्होंने कहा कि फिल्म 12वीं फेल की अपार सफलता के बाद भी वह खुद को बॉक्स ऑफिस स्टार नहीं मानते हैं.

विक्रांत ने क्या कहा?

विक्रांत ने कहा, ‘जब मैंने फिल्म की तैयारी शुरू की तो संदेह था कि फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कई वास्तविक लोग थे, अभिनेता नहीं. मैं अभी भी बॉक्स ऑफिस स्टार नहीं हूं. मुझेअभी भी एक लंबा रास्ता तय करना बाकी है. आप यह नहीं कह सकते कि खेल एक पारी में ख़त्म हो गया. विक्रांत ने कहा कि 12th फेल की अपार सफलता के बाद भी उन्हें तब तक ऐसा लगता रहेगा कि वह बॉक्स ऑफिस स्टार नहीं हैं, जब तक कि वह लगातार 5-7 हिट फिल्में नहीं दे देते. विक्रांत ने यह भी कहा कि बैंकेबिलिटी एक फिल्म से नहीं, बल्कि बड़े पर्दे पर लगातार मौजूदगी से आती है.

इन फिल्मों में दिखे थे विक्रांत

विक्रांत मैसी ने 2013 में सोनाक्षी सिन्हा और रणवीर सिंह की मूवी लुटेरा से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने दिल धड़कने दो, लिपस्टिक अंडर माई बुर्का, हाफ गर्लफ्रेंड, गिन्नी वेड्स सनी, छपाक, रामप्रसाद की तेरहवीं, डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे, हसीन दिलरुबा जैसी फिल्में की हैं।

विक्रांत का वर्कफ्रंट

एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो अब उनकी फिल्म फिर लौट आई हसीन दिलरुबा रिलीज होने वाली है. फिल्म 9 अगस्त को रिलीज होगी. इस फिल्म में तापसी पन्नू और सनी कौशल जैसे सितारे भी हैं. Sec. 36, द साबरमती रिपोर्ट, वह यार जिगरी, जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।

12th फेल की कहानी

फिल्म 12th फेल के निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा थे. फिल्म में विक्रांत के साथ मेधा शंकर, अशुमन पेस्टर समेत कई कलाकार अहम भूमिका में नजर आए थे. यह फिल्म एक वास्तविक कहानी पर आधारित है. इसमें IPS मनोज की कहानी दिखाई गई है कि कैसे एक छोटे से गांव का लड़का 12वीं में फेल होने के बाद UPSC परीक्षा पास करने के लिए कड़ी मेहनत करता है और IPS ऑफिसर बनता है।

Also read…

Paris Olympics 2024: “क्या खेल है…आयुष्मान खुराना से लेकर कंगना रनौत तक ने विनेश फोगाट की जीत पर की तारीफ

Tags

12th fail actor vikrant massey12th fail filmbox office startoday inkhabar newsvikrant massey
विज्ञापन