Advertisement

मैं सच में जिन्हें…. राजीव गांधी पर फिदा थीं ये एक्ट्रेस, सजाए थे कई सपने

मैं सच में जिन्हें.... राजीव गांधी पर फिदा थीं ये एक्ट्रेस, सजाए थे कई सपने I really... This actress was in love with Rajiv Gandhi, had decorated many dreams

Advertisement
मैं सच में जिन्हें…. राजीव गांधी पर फिदा थीं ये एक्ट्रेस, सजाए थे कई सपने
  • August 22, 2024 2:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: गांधी परिवार अपनी राजनीति के अलावा अपने लुक्स के लिए भी जाना जाता है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कई लड़कियां पसंद करती हैं. उनके पिता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन बॉलीवुड की एक खूबसूरत लड़की उन्हें डेट करना चाहती थी. हम बात कर रहे हैं रवीना टंडन की, जिन्होंने खुद एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि वह राजीव गांधी को डेट करना चाहती थी.

रवीना ने जताई अपनी इच्छा

रवीना का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रही हैं, ”मैं जिसे डेट करना चाहती थी वह राजीव गांधी थे. मेरा सपना था कि एक दिन मैं बड़ी हो जाऊं और उनके पास जाऊं और कहूं, सर मैं आपके साथ एक चाय पी सकती हूं ”. ये बात सालों पुरानी है जब एक्ट्रेस ने स्क्रीन पर अपनी भावनाएं जाहिर की थीं और बताया था कि उन्हें इंदिरा गांधी का बेटा और सोनिया गांधी का पति कितना पसंद है.

रवीना टंडन की शादी

ये बात काफी पुरानी हो चुकी है और अब रवीना टंडन 49 साल की हैं और अपनी शादीशुदा जिंदगी से बेहद खुश हैं. रवीना टंडन ने 22 फरवरी 2004 को राजस्थान के उदयपुर के जग मंदिर पैलेस में अनिल थडानी से शादी की. यह उनकी डेस्टिनेशन वेडिंग थी क्योंकि वह हमेशा से एक राजकुमार की तरह शादी करना चाहती थी.

करीना को भी राहुल गांधी पर था क्रश

रवीना के अलावा करीना कपूर ने भी गांधी परिवार के इस शख्स को लेकर अपनी भावनाएं जाहिर की थीं. उन्होंने सिमी गरेवाल के शो में यह भी कहा था कि वह राहुल गांधी के साथ डेट पर जाना चाहती हैं और उन्हें जानना चाहती हैं. उन्होंने कहा था कि वे दोनों जाने-माने परिवारों से हैं और ऐसे में उनके बीच दिलचस्प बातें होती रहेंगी. लेकिन बाद में करीना ने इस बात से इनकार कर दिया था. साल 2009 में जब उनसे इस मामले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ये कहकर बात टाल दी कि ये बहुत पुरानी बात है. करीना के मुताबिक, उन्होंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि वे दोनों मशहूर हैं। वह सिर्फ राहुल गांधी की मेजबानी करना चाहती थीं. करीना ने कहा था कि वह एक दिन राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनते देखना चाहती हैं.

Also read…

कैंसर के दर्द को भुलाने के लिए हिना खान रिमझिम बारिश का लुत्फ़ उठाती आईं नजर

इस एक्टर ने जीते 5 नेशनल अवॉर्ड, हर 15 दिन में रिलीज होती थी फिल्में, करोड़ों की संपत्ति के हैं मालिक

Advertisement