Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘मुझे अपने काम से प्यार है’, ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना खान काम पर लौटीं

‘मुझे अपने काम से प्यार है’, ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना खान काम पर लौटीं

'मुझे अपने काम से प्यार है', ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना खान काम पर लौटीं 'I love my work', Hina Khan returns to work after battling breast cancer

Advertisement
  • July 16, 2024 9:51 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Heena Khan Cancer: पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपने ब्रेस्ट कैंसर की वजह से सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस अपनी सेहत से जुड़ी हर अपडेट अपने फैंस को दे रही हैं. उनके फैंस, दोस्त और परिवार वाले लगातार उन्हें हिम्मत दे रहे हैं. इस बीमारी के दौरान हिना ने अस्पताल जाने से लेकर कीमो सेशन से पहले बाल कटवाने तक सब कुछ सोशल मीडिया पर अपने फैन्स को बताया है.

हिना खान काम पर लौटीं

थर्ड स्टेज कैंसर से पीड़ित होने के बाद हिना खान ने एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह तैयार होकर शूट के लिए जा रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि हिना शूटिंग पर जाने के लिए तैयार हो रही हैं और इस दौरान वह अपने कीमो मार्क्स को छिपाने की पूरी कोशिश कर रही हैं. इतना ही नहीं उन्होंने अपने छोटे बालों को भी विग के जरिए छुपाया हुआ है. इस वीडियो में हिना खान के चेहरे पर काम पर जाने की खुशी साफ देखी जा सकती है. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने काफी लंबा कैप्शन लिखा है.

कैप्शन में लिखा है –

मेरे डायग्नोसिस के बाद मेरा पहला वर्क असाइनमेंट है. जब जीवन की सबसे बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था. इसलिए, बुरे दिनों में खुद को आराम दें. हालाँकि, अच्छे दिनों में भी अपना जीवन जीना न भूलें, चाहे वे कितने ही कम क्यों न हों. ये दिन अब भी मायने रखते हैं. परिवर्तन को स्वीकार करें और इसे सामान्य बनाएं. ‘मैं अच्छे दिनों का इंतजार करती हूं क्योंकि तब मुझे वह करने को मिलेगा जो मुझे पसंद है और वही मेरा काम है. मुझे अपने काम से प्यार है. जब मैं काम कर रही होती हूं तो अपने सपनों को जीती हूं और यही मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा है. मैं काम करते रहना चाहती हूं.

‘हार न मानें’

‘आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मेरा इलाज चल रहा है लेकिन मैं हर समय अस्पताल में नहीं रहती हूं.. इसलिए मैं आप सभी से अनुरोध करती हूं कि काम को सामान्य करें और अगर आपमें ताकत है तो वह करें जिससे आपको खुशी मिलती है. याद रखें, यह आपकी कहानी है. ये तुम्हारी जिंदगी है. आप तय करें कि इसे क्या बनाना है. हार न मानें और वह खोजें जो आपको करना पसंद है. आपका काम, आपका जुनून. हिना खान के इस वीडियो पर सेलेब्स भी खूब रिएक्शन दे रहे हैं.

Also read…

बॉक्स ऑफिस पर ‘इंडियन 2’ का बुरा हाल, चार दिन का कलेक्शन रहा चौंकाने वाला!

Advertisement