नई दिल्ली: सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. अपने 30 साल के करियर में उन्होंने कई फिल्में दी हैं और अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई है. बॉलीवुड के भाईजान की फिल्मों से लेकर उनकी निजी जिंदगी तक के बारे में सबकुछ जानने के लिए फैंस काफी उत्साहित रहते हैं. इन सबके बीच सलमान खान का 2017 का एक पुराना इंटरव्यू इस वक्त वायरल हो रहा है. इस इंटरव्यू में एक्टर से उनकी डाइट संबंधी प्राथमिकताओं के बारे में पूछा गया. इस पर उन्होंने कहा कि वह बीफ और पोर्क के अलावा कुछ भी खा सकते हैं.
बता दें कि एक्टर सलमान खान एक शो में गए थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि वह बीफ और पोर्क नहीं खाते हैं. अपने जवाब को आगे समझाते हुए सलमान खान ने धर्म को लेकर अपनी मान्यताएं बताई थीं. उन्होंने कहा था, ”गाय हमारी भी मां है, मैं मानता हूं कि वह मेरी मां है क्योंकि मेरी अपनी मां हिंदू हैं. मेरे पिता मुस्लिम हैं. मेरी दूसरी माँ हेलेन ईसाई हैं. हम पूरे भारत के हैं. जब आप किसी दूसरे के धर्म का सम्मान करेंगे तो वे भी आपके धर्म का सम्मान करेंगे.”
View this post on Instagram
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता फिलहाल एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म में रश्मिका मंदाना, शरमन जोशी, सत्यराज और अंजिनी धवन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है और यह ईद 2025 में रिलीज होने वाली है. इस मूवी में सलमान डबल रोल निभाते नजर आएंगे। उन्हें आखिरी बार वरुण धवन की बेबी जॉन में देखा गया था।
Also read…