नई दिल्लीः बॉलिवुड और टीवी की दुनिया की जानी-मानी प्रोड्यूसर एकता कपूर की हर चीज में आलोचना होती है। अब वह ‘द साबरमती रिपोर्ट’ लेकर आ रही हैं। उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अपने धर्म और दूसरे धर्म को लेकर बड़ी बात कही है, जो इस समय सुर्खियों में है।
एकता कपूर ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में इस फिल्म को देखने की अपील की। उन्होंने कहा कि उन्होंने बिना किसी को टारगेट किए कहानी को खूबसूरती से बयां किया है। उन्होंने हिंदू होने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘मैंने जीवन में कभी डरकर काम नहीं किया क्योंकि मैं हिंदू हूं। हिंदू होने का मतलब होता है सेक्यूलर। मैं कभी किसी दूसरे धर्म पर टिप्पणी नहीं करूंगी क्योंकि मैं हिंदू हूं। मैं बताना चाहती हूं कि मुझे सभी धर्मों से प्यार है।’
एकता कपूर ने अपनी ट्रोलिंग पर कहा, ‘पहले मैं माथे पर तिलक लगाती थी। मेरे तिलक को लेकर, मेरे पहनावे को लेकर, मेरी चूड़ियों पर, मेरी अंगूठियों को पर इतने जोक्स बनाए गए कि मुझे लगने लगा कि मुझे ग्रहण के दौरान कहीं जाकर मंत्रों का जाप करना चाहिए, मुझे ध्यान करना चाहिए, अगर मैं अपने मंत्र बोलती हूं तो उसमें जोक्स।
एकता कपूर की यह फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसकी रिलीज डेट पहले मई और फिर अगस्त में अनाउंस की गई थी। लेकिन दोनों बार इसे टाल दिया गया। अब यह सिनेमाघरों में आने वाली है जो 2002 के गोधरा कांड पर आधारित है। यह साबरमती एक्सप्रेस में हुई आगजनी की कहानी बताएगी। इसमें विक्रांत मैसी, रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना अहम भूमिका में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ेंः- ‘डोनाल्ड ट्रंप मेरे वालिद’, राष्ट्रपति बनते ही पाकिस्तान में मिली ट्रंप की ‘असली’ औलाद
इन 6 राशियों पर छठी मैया की होगी कृपा, प्रेम जीवन में आएगी खुशहाली और व्यापार में मिलेगी तरक्की
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…