मुंबईः ‘सिंह इज ब्लिंक’ और ‘सिंह इज किंग’ में सरदार की भूमिका निभाने के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार एक बार फिर अपनी आने वाली फिल्म ‘केसरी’ में एक बार फिर सर पर पगड़ी बांधी नजर आएंगे. आने वाली इस फिल्म में अक्षय कुमार केसरी रंग की बड़ी से पगड़ी में नजर आएंगे. फिल्म में उनका यह लुक सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. अपनी कई फिल्मों में पगड़ी बांध चुके हैं अक्षय कुमार ने बताया कि उन्हें पगड़ी बांधने पर गर्व महसूस होता है.
उन्होंने बताया कि मैं पिछले कई दिनों से केसरी की शूटिंग कर रहा हूं जिसके चलते मेरे सिर पर हमेशा पगड़ी बंधी रहती है. मैं उस वक्त गर्व से भर जाता हूं. बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म केसरी से पोस्टर सामने आ चुके हैं जिसमें वह केसरी रंग की पगड़ी पहने दिखाई दे रहे हैं. वहीं दूसरे पोस्टर में उनके साथ कुछ बच्चे भी नजर आ रहे हैं.
अक्षय कुमार की इस फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं और अनुराग सिंह इसके निर्देशक हैं. सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित यह फिल्म अगले साल होली पर रिलीज होगी. इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा परिणीति चोपड़ा भी नजर आएंगी. फिल्म को लेकर खबरें थी पहले इसे सलमान खान करने वाले थे लेकिन फिर बाद में उन्होंने इस प्रोजेक्ट से अपने पांव पीछे खींच लिए.
यह भी पढ़ें- खबर पक्की हैं.. हाउसफुल 4 में अक्षय कुमार के साथ इश्क फरमाती नजर आएंगी कृति सेनन
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…
ब्रिटेन में काम कर रहा ग्रूमिंग गैंग लोगों के निशाने पर है। इस गैंग का…