नई दिल्ली: हर साल की तरह इस बार भी बॉलीवुड गलियारों में करवा चौथ की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. कई सेलिब्रिटीज मेहंदी लगे हाथों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इन्हीं एक्ट्रेस में से एक हैं सोनम कपूर, जिन्हें इंडस्ट्री की फैशन क्वीन कहा जाता है. सोनम अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी करवा चौथ की मेहंदी फ्लॉन्ट करती नजर आईं, उन्होंने अपनी मेहंदी में अपने पति आनंद आहूजा और बेटे वायु का नाम लिखवाया है. सोनम कपूर की खास बात यह है कि वह करवा चौथ की पूरी तैयारी करती हैं, लेकिन व्रत नहीं रखती हैं.
इस दौरान की तस्वीरें पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा है कि आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मैं करवा चौथ का व्रत नहीं रखती हूं, लेकिन मुझे मेहंदी लगाना, खाना और तैयार होना पसंद है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में मेंहदी के साथ-साथ सेलिब्रिटी मेंहदी आर्टिस्ट वीना नांगडा को भी टैग किया है. कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में सोनम कपूर ने व्रत न रखने की वजह का खुलासा किया था. उन्होंने बताया कि मेरे पति करवा चौथ व्रत के फैन नहीं हैं, क्योंकि उनके मुताबिक इंटरमिटेंट फास्टिंग सबसे अच्छी होती है, जिसमें थोड़े-थोड़े अंतराल पर कुछ खाया जा सकता है. सोनम ने यह भी बताया कि उनकी मां इस त्योहार को बहुत धूमधाम से मनाती हैं. सोनम ने कहा कि मैं और मेरे पति किसी भी त्योहार में परिवार की भूमिका में विश्वास रखते हैं. सोनम के अलावा करीना, ट्विंकल और दीपिका पादुकोण भी करवा चौथ का व्रत नहीं रखती हैं.
लंबे समय तक डेट करने के बाद सोनम ने 2018 में आनंद आहूजा से शादी कर ली. उनकी शादी में बॉलीवुड के कई सितारे भी शामिल हुए थे. लुक की बात करें तो सोनम रॉयल अवतार में नजर आईं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. शादी के चार साल बाद दोनों ने माता-पिता बनने की घोषणा की और 20 अगस्त 2022 को सोनम ने एक बच्चे को जन्म दिया, जिसका नाम वायु रखा गया है।
Also read…
सलमान खान ने दुबई से मंगवाई बुलेटप्रूफ कार, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
UPI ने इस साल जनवरी से नवंबर तक 223 लाख करोड़ रुपये के 15,547 करोड़…
भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए Zee5 के…
अभिषेक शर्मा को IPL 2025 से पहले पंजाब की कप्तानी सौंप दी गई है। वे…
विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' जब से चीन में रिलीज हुई है। यह फिल्म सिनेमाघरों…
यह गिरोह एक फर्जी पासपोर्ट बनवाने के लिए बांग्लादेशियों से 2-5 लाख रुपये तक लेता…
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर भारत में लोग भड़के…