मैं अमिताभ बच्चन अपने फैंस से माफी मांगता हूं, ऐसा क्यों बोलना पड़ा ?

नई दिल्ली : सदी के महानायक और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। इस दौरान वह लोगों को एक संदेश देते नजर आए। वह वीडियो में कहते हैं: “नमस्ते, मैं अमिताभ बच्चन हूं, मी कचरा […]

Advertisement
मैं अमिताभ बच्चन अपने फैंस से माफी मांगता हूं, ऐसा क्यों बोलना पड़ा ?

Manisha Shukla

  • September 19, 2024 4:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली : सदी के महानायक और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। इस दौरान वह लोगों को एक संदेश देते नजर आए। वह वीडियो में कहते हैं: “नमस्ते, मैं अमिताभ बच्चन हूं, मी कचरा करणार नहीं।” वह लोगों को मराठी में जो संदेश दे रहे हैं, उसके लिए उन्होंने अब माफी मांगी है। जाने इसके पीछे की वजह।

अमिताभ बच्चन के पुराने वीडियो पर कई बॉलावुड सितारों ने कमेंट किए थे। वे उनकी तारीफ भी करते नजर आए थे। अब सुपरस्टार ने इस पर एक और वीडियो शेयर किया है। वह लिखते हैं कि: इस वीडियो को बनाते समय मैंने मराठी के एक शब्द का गलत उच्चारण किया हैं, इसलिए इसे अब सही कर दिया है। सभी से क्षमा याचना करता हूं ।

प्रशंसकों से मांगी माफ़ी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। वह कहते हैं: “नमस्ते, मैं अमिताभ बच्चन हूँ। अभी कुछ दिन पहले मैंने एक वीडियो बनाया था कि मैं कचरा नहीं करूँगा। मैंने इसे मराठी में भी कहा था। मराठी में मेरा जो उच्चारण था, उसमें एक शब्द था कचरा, जो गलत था। मेरे दोस्त सुदेश भोसले ने मुझे बताया कि इस शब्द का उच्चारण गलत हो गया है। तो इसलिए मैं यह वीडियो फिर से बना रहा हूँ और कहने जा रहा हूँ: मैं कचरा नहीं करूँगा, मी कचरा करणार नहीं, धन्यवाद।”

अपनी गलती स्वीकार की

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

इस वीडियो को पोस्ट करने के बाद हर कोई अमिताभ बच्चन की तारीफ़ कर रहा है। लोग कहते हैं कि “हर कोई इस शब्द का गलत उच्चारण नहीं समझ पाया था। लेकिन जब उन्हें पता चला तो उन्होंने तुरंत अपनी गलती स्वीकार की और इसे सही किया। इसलिए आप सदी के महानायक हैं।” तो कुछ लोगों ने अमिताभ बच्चन की तारीफ़ करते हुए लिखा: इस बार सब कुछ सही है। हमें इसका मतलब भी समझ में आ गया। अमिताभ बच्चन का ये अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आता है। वैसे तो बच्चन परिवार किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है।

 

 

 

यह भी पढ़ें :-

एक्टर प्रतीक बब्बर को मिला सलमान की ‘सिकंदर’ में खास रोल, शूटिंग एक्सपीरियंस किया शेयर

Advertisement