• होम
  • मनोरंजन
  • मैं अपने आप को ढूंढ रहा हूं…देवा फिल्म प्रमोशंस के दौरान शाहिद कपूर ने ऐसा क्यों कहा?

मैं अपने आप को ढूंढ रहा हूं…देवा फिल्म प्रमोशंस के दौरान शाहिद कपूर ने ऐसा क्यों कहा?

शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े अपनी अपकमिंग फिल्म 'देवा' का जमकर प्रमोशन कर रहे है. फिल्म में जहां शाहिद एक पुलिस की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे। हाल ही में शहीद और पूजा अपनी फिल्म का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे, जहां इनखबर इन उनसे उनकी फिल्म और उनके एक्टिंग करियर से जुड़े कुछ सवाल पूछे।

Deva Film Promotions, Shahid Kapoor, Pooja Hegde
inkhbar News
  • January 29, 2025 5:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

मुंबई: शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े अपनी अपकमिंग फिल्म ‘देवा’ का जमकर प्रमोशन कर रहे है. फिल्म में जहां शाहिद एक पुलिस की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे। वहीं पूजा ‘दिया’ की भूमिका निभाते हुए नज़र आएगी, जो कि एक खोजी पत्रकार है. वहीं हाल ही में शहीद और पूजा अपनी फिल्म का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे, जहां इनखबर इन उनसे उनकी फिल्म और उनके एक्टिंग करियर से जुड़े कुछ सवाल पूछे।

दिया आज के ज़माने की लड़की है

पूजा से जब पूछा गया कि वह एक कलाकार के तौर पर भी पत्रकार से मिलती है तो क्या इससे उनको एक जर्नलिस्ट का किरदार निभाने में और उसे समझने में थोड़ी मदद मिली है. इस पर एक्ट्रेस ने कहा “मैं अक्सर फिल्मी पत्रकारों से मिलती हूं. मेरा किरदार बस एक पत्रकार का नहीं है,  दिया एक इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट है और ये फिल्म देवा के बारे में है। मेरी जो भूमिका है फिल्म में, वो इंपोर्टेंट है, लेकिन मैं ज़्यादा बोल नहीं सकती… जैसे कि वो आर्टिकल की पुलिस है माफिया।

 Shahid Kapoor and Pooja Hegde

तो मेरा ध्यान उस पर है कि कौन है वो लड़की और वो कहा से आती है, किसकी बेटी है, उसका बैकग्राउंड क्या है मैं उसके बारे में ज्यादा सोचती हूं। वो आज के ज़माने के लड़की है, उसके माइंड में जो होता है वो बोल देती है, उसे डर नहीं लगता। यहीं चीज़ें है जो मैं मैंने जर्नलिस्ट से सीखी है। लेकिन मुझे ऑर्सर्व करने अच्छा लगता है।”

शाहिद इज़ ए लिटिल बिट ऑफ Goofy

बता दें पूजा हेगड़े और शाहिद कपूर पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आने वाले है. वहीं जब एक्ट्रेस इस बारे में पूछा गया कि शाहिद कपूर पर्दे के पीछे कैसे है तो उन्होंने हंसते हुए कहा “मुझे ऐसा लगता है शाहिद इज़ ए लिटिल बिट ऑफ Goofy और शाहिद के इस वाले पार्ट से मैं थोड़ा रिलेट कर पाती हूं। वे पर्दे पर जब आते है तो उनके लार्जर देन लाइफ किरदार होते है लेकिन जितना मैंने देखा है, जब भी वो हंसते है तो उनका थोड़ी गूफी साइड नजर आता है विच इज आई थिंक इज वैरी एनड्यूरिंग।”

 Pooja Hegde And Shahid Kapoor Promoting "Deva"

अपने आप को ढूंढ रहे है

इसके साथ ही फिल्म में एक पुलिस की भूमिका निभाने वाले एक्टर शाहिद कपूर से जब इस बारे में पूछा गया। पिछले कुछ सालों में उनकी फिल्म के साथ-साथ क्या उनकी पर्सनैलिटी में भी कुछ बदलाव आया है. इस पर शाहिद ने जवाब दिया “एक एक्टर के तौर पर आपकी पर्सनल जर्नी जो होती है  और ऑडियंस किस तरह से इंवॉल्व हो रही है, क्या देखना पसंद करती है ये दोनों एक इंटरैक्टिव रिलेशनशिप है। तो कही न कही आप अपने आप को ढूंढ रहे है लेकिन आप ऑडियंस को भी ढूंढ रहे हैं।

 Shahid Kapoor

तो इसलिए ऑडियंस को क्या चाहिए, क्या देखना अच्छा लग रहा है, आप में क्या अच्छा लग रहा है वो सभी मन में रहता है। मैं अपने आप को कैसे बदल सकता हूं, क्या नया कर सकता हूं, किस स्पेस में ऑडियंस तक जाना चाहता हूं। वो भी मन में चलता रहता है तो उन दोनों के बीच आपको इंस्टिंक्टिव डिसीजन लेना पड़ता है।” बता दें फिल्म देवा 31 जनवरी को रिलीज हो रही है अब देखा ये होगा कि अब दर्शक इस फिल्म कितना प्यार लुटाते हैं .

ये भी पढ़ें: स्टार किड इब्राहिम अली खान को लॉन्च करने के लिए तैयार करण जौहर, पोस्ट वायरल