शाहरुख खान ने अपने करियर को 30 साल दिए हैं. जल्द ही वे मुसाफा द लॉयन किंग में शेर की तरह दहाड़ेंगे. इस दौरान उन्होंने आउटसाइडर, आधा अनाथ और किंग जैसे विषयों पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने ‘मुसाफा: द लॉयन किंग’ के हिंदी वर्जन के लिए आवाज दी है. इस दौरान उन्होंने खुद को आधा अनाथ बताया.उन्होंने बॉलीवुड के बादशाह होने के सवाल का भी जवाब दिया. उन्होंने आउटसाइडर जैसे मुद्धों पर भी रिएक्ट किया. उन्होंने बताया कि जब वह बहुत छोटे थे, तभी उनके माता-पिता की मृत्यु हो गई थी. इसलिए वह आधे अनाथ थे. इससे उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला.
‘मुसाफा: द लॉयन किंग’ ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें शाहरुख खान बात करते नजर आ रहे हैं. वह बताते हैं कि कैसे उनकी असली कहानी मुसाफा से मिलती-जुलती है. कैसे मुसाफा जंगल का राजा है और वह बॉलीवुड के बादशाह है.
शाहरुख खान ने कहा, ‘हां, मेरी कहानी भी ऐसी ही है. क्योंकि जिनके माता-पिता नहीं होते उन्हें अनाथ कहा जाता है. मैंने भी अपनी युवावस्था में ही अपने माता-पिता को खो दिया था. इसलिए मैं आधा अनाथ हूं. बता दें शाहरुख खान के पिता मीर ताज मोहम्मद का निधन तब हुआ था. जब वह 15 साल के थे. उसी के 10 साल बाद उनकी मां लतीफ फातिमा खान का भी निधन हो गया था.
शाहरुख खान ने कहा कि उनके और मुसाफा के बीच तीन चीजें कॉमन हैं.पहली बात तो यह कि वह भी मुसाफा की तरह आधे मासूम थे. दूसरी बात यह कि वह शुरुआत में बहुत डरे हुए थे. क्योंकि वह एक बाहरी व्यक्ति थे. तीसरी बात यह कि मुसाफा की कहानी भी एक राजा की है और मैं भी बॉलीवुड का किंग हूं. शाहरुख खान ने आउटसाइडर होने पर कहा कि ‘आउटसाइडर होना सच में बहुत डरावना है.
ये भी पढ़े: शंभू बॉर्डर से आज दिल्ली कूच करेंगे किसान, मार्च को लेकर प्रशासन का सख्त पहरा