मुंबई: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार और ‘पुष्पा 2’ के अभिनेता अल्लू अर्जुन को हैदराबाद की नामपल्ली कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह फैसला 4 दिसंबर को फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ की घटना के बाद आया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी। पुलिस ने अभिनेता और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर यह कार्रवाई की।
हाईकोर्ट से की गई तत्काल सुनवाई की अपील
अल्लू अर्जुन ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर एफआईआर रद्द करने की मांग की थी और लोअर कोर्ट से न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद फिर हाईकोर्ट पहुंचे । याचिका के बाद पुलिस अभिनेता को लेकर कोर्ट पहुंची, जहां से अल्लू अर्जुन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस खबर को सुनकर एक्टर के फैंस को बड़ा झटका लगा है.
सीएम की प्रतिक्रिया
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर बीआरएस अध्यक्ष केटी रामाराव ने राज्य सरकार की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि भगदड़ के पीड़ितों के लिए मेरी सहानुभूति है, इस घटना से शासन करने वालों को सबक लेना चाहिए. वहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा, “मैं जांच प्रक्रिया में हस्तक्षेप नहीं करूंगा। पुलिस ने कार्रवाई की है और कानून अपना काम करेगा।”
अल्लू अर्जुन का विरोध
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अल्लू अर्जुन अपनी गिरफ्तारी पर आपत्ति जताते दिख रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें बेडरूम से कपड़े बदलने का मौका दिए बिना गिरफ्तार किया गया। वीडियो में वह पुलिस से नाश्ता करने की अनुमति मांगते भी नजर आ रहे हैं। बता दें 4 दिसंबर को हैदराबाद में ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मच गई थी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस घटना के बाद कड़ी कार्रवाई करते हुए अभिनेता और अन्य संबंधित लोगों पर केस दर्ज किया।
ये भी पढ़ें: क्यों हुए अल्लू अर्जुन अरेस्ट, इसके पीछे जिम्मेदार कौन ?