नई दिल्ली: बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा ने इसी साल जून में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी की है. शादी के बाद इस जोड़े का कल यह पहला करवा चौथ था. जहां पूरा बॉलीवुड करवा चौथ मना रहा था. ऐसे में सोनाक्षी और जहीर कैसे पीछे रह सकते थे. सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक फनी वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह खुद को भूख से पीड़ित बताती नजर आ रही हैं.
सोनाक्षी सिन्हा द्वारा शेयर किए गए वीडियो में उनके साथ जहीर इकबाल भी नजर आ रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “ऐसा पति ढूंढो जो तुम्हें अकेले भूखा नहीं सोने दे.” उन्होंने हंसने वाले इमोजी के साथ यह भी लिखा है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उसका क्षेत्र कोई भी हो. सोनाक्षी ने ये भी बताया है कि ये उनका पहला करवा चौथ है.
वीडियो में सोनाक्षी कहती नजर आ रही हैं कि उन्हें बहुत भूख लगी है. वह यह भी पूछती है कि जहीर तुमने रोजा क्यों रखा है. जवाब में वह कहते हैं कि अगर मैं कुछ खाऊंगा तो तुम मुझे मार डालोगे (हंसते हुए). इसके बाद क्या हुआ कि सोनाक्षी ने सच में उनकी पिटाई कर दी. सोनाक्षी और जहीर की शादी इसी साल 23 जून को हुई थी. उन्होंने ये शादी बेहद सादगी से बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में की. आपको बता दें कि नोटबुक एक्टर जहीर और सोनाक्षी डबल एक्सएल नाम की फिल्म में भी साथ नजर आ चुके हैं.
इस वीडियो पर यूजर्स ने कई दिलचस्प कमेंट्स भी किए हैं. इस प्यार भरे वीडियो पर ज्यादातर यूजर्स अपना प्यार बरसा रहे हैं. मनीषा कोइराला ने भी कमेंट किया है. इसके अलावा एक यूजर ने लिखा कि आपका हनीमून अभी खत्म नहीं हुआ है.
Also read…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…
दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच गाबा में खेला गया, जो बारिश के कारण ड्रॉ…
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और…